Exit poll 2024: जन सुराज के संयोजक और चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने एक्स पर ऐसी पोस्ट की है, जिसे पढ़ने के बाद देश के राजनीतिक विश्लेषकों को गुस्सा आ सकता है. 'न्यूज तक' की रिपोर्ट के मुताबिक, एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आने के बाद प्रशांत किशोर ने चुनावों का विश्लेषण करने वालों को आईना दिखाने की कोशिश की है.


प्रशांत किशोर ने एक्स पर लिखा है कि "अगली बार चुनाव और राजनीति की बात हो तो अपना क़ीमती वक़्त ख़ाली बैठे फ़र्ज़ी पत्रकार, बड़बोले नेताओं और सोशल मीडिया के स्वयंभू विशेषज्ञों की फिजूल की बातों और विश्लेषण पर बर्बाद मत करिए". दरअसल प्रशांत किशोर लगातार अपनी बातों के जरिए संकेत दे रहे थे कि जनता की नब्ज को पकड़ना आसान नहीं है.


इसके साथ ही प्रशांत किशोर हाल ही में कुछ पत्रकारों के साथ हुए विवादों की वजह से भी चर्चा में रहे थे. जिसके कारण प्रशांत किशोर का गुस्सा कुछ हद तक उनकी इस पोस्ट में देखने को भी मिल रहा है. कई राजनीतिक विश्लेषकों ने प्रशांत किशोर के अनुमानों पर सवाल खड़े किए थे, जिससे वे खासा नाराज हुए थे और कुछ पत्रकारों के साथ सीधे तौर पर उनका विवाद तक हो गया था. जिसके बाद प्रशांत किशोर मीडिया के एक वर्ग से खासा नाराज भी दिखाई दिए थे.


बता दें कि शनिवार को अंतिम चरण के मतदान के बाद जारी किए गए एग्जिट पोल के आंकड़ों ने राजनीतिक विश्लेषकों को हैरान कर दिया है. कुछ एग्जिट पोल में एनडीए को 400 प्लस होते हुए बताया है तो कुछ में 350 से 375 के आसपास सीटें आती दिखाई हैं. ऐसे आंकड़े सामने आने के बाद प्रशांत किशोर ने इस तरह की टिप्पणी एक्स पर अपनी पोस्ट में की है. जिसकी चर्चा अब हर जगह हो रही है. कुल मिलाकर एग्जिट पोल ने एक बार फिर से केंद्र में मोदी की सरकार बनते हुए बताया है. वहीं कांग्रेस नेताओं का मानना है कि उन्हें 295 सीटें मिल रही हैं.