नई दिल्ली: एग्जिट पोल पर यकीन करें तो आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार सत्ताधारी पार्टी तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) सत्ता से बाहर जाती हुई दिख रही है. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में इसी तरह के परिणाम की ओर इशारा कर रहे हैं.


इंडिया टुडे के एग्जिट पोल के मुताबिक राज्य में सत्ताधारी पार्टी टीडीपी 39 से 51 सीटों के बीच सिमट सकती है. वहीं, वाईएसआर कांग्रेस पार्टी 119 से 135 के बीच में सीट लाकर सत्ता में आ सकती है. बता दें कि आंध्र प्रदेश में विधानसभा की 175 सीटें हैं.


इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल-
वाईएसआर कांग्रेस पार्टी- 119-135 सीट


टीडीपी- 39-51 सीट


जेएसपी- 1-3 सीट


अन्य पार्टी- 0-2 सीट


चाणक्या एग्जिट पोल-


एग्जिट पोल के अनुमान-
एग्जिट पोल के मुताबिक वाईएसआर कांग्रेस पार्टी को 48 फीसदी वोट मिलता हुआ दिख रहा है और टीडीपी 40 फीसदी वोट पाती दिख रही है. जेएसपी पार्टी और अन्य दलों को 6-6 प्रतिशत वोट मिल सकता है.


पिछले विधानसभा चुनाव के परिणाम-
बता दें कि साल 2014 के विधानसभा चुनाव में टीडीपी ने 175 में से 117 सीटें जीती थी जबकि वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के हाथ 70 सीटें आई थी. राज्य में इस बार के चुनाव में चन्द्रबाबू नायडू और जगन मोहन रेड्डी दोनों ने एक-दूसरे पर तीखा प्रहार किया. चुनाव परिणाम 23 मई को आएंगे.


यह भी पढ़ें-
सुशील मोदी का मानहानि मामला: कोर्ट में आज व्यक्तिगत रूप से पेश होंगे राहुल गांधी

Exit polls: सभी सर्वे से उलट न्यूज एक्स-नेता ने कहा, NDA को नहीं मिलेगा पूर्ण बहुमत

CM कुमारस्वामी बोले- मीडिया पर कंट्रोल के लिए कानून लाने पर कर रहा हूं विचार

इंटरनेट विज्ञापन देने में मोदी की पार्टी अव्वल, BJP ने कांग्रेस के मुकाबले पांच गुना अधिक राशि का दिया एड