नई दिल्ली: एग्जिट पोल के मुताबिक देश में इस वक्त मोदी लहर बरकरार है. 2014 में जिस मोदी लहर की शुरुआत हुई थी वो लहर अभी बरकरार दिख रही है, क्योंकि एग्जिट पोल के मुताबिक जिन पांच राज्यों में चुनाव हुए हैं उनमें से चार राज्यों में बीजेपी की सरकार बन सकती है.
एग्जिट पोल के नतीजे क्या कह रहे हैं
जब पीएम मोदी अपने चुनाव क्षेत्र वाराणसी में प्रचार के लिए पहुंचे थे, तब हर हर मोदी और घर घर मोदी के नारे लगे थे. अब एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए हैं और घर घर मोदी का नारा सही साबित होता दिख रहा है.
देखें वीडियो :
एग्जिट पोल के आंकड़ें-
ABP न्यूज के एग्जिट पोल के हिसाब से बीजेपी यूपी में नंबर वन पार्टी है. अगर 5 चैनलों के आंकड़ों का औसत देखें तो यूपी में बीजेपी को बहुमत मिल रहा है. उत्तराखंड में तो अपने दम पर बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है. एग्जिट पोल के मुताबिक गोवा में भी बीजेपी की सरकार बन सकती है.
साफ है देश में मोदी की लहर चल रही है अब जरा देश के नक्शे पर भी समझ लीजिए की एग्जिट पोल के आंकड़े अगर सही साबित हुए तो देश के कितने हिस्से में बीजेपी और बीजेपी गठबंधन की सरकार हो जाएगी.
इन राज्यों में हैं बीजेपी की सरकार
उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, झारखंड, असम, छत्तीसगढ़, हरियाणा, उत्तराखंड, और गोवा यानी देश की कुल आबादी के करीब तिरेपन फीसद हिस्से पर बीजेपी का कब्जा हो जाएगा.
इन राज्यों में है बीजेपी गठबंधन की सरकार
ग्राफिक्स इनआंध्र प्रदेश, जम्मू कश्मीर, अरुणाचल में बीजेपी गठबंधन की सरकार है जहां कुल आबादी के करीब पांच फीसद लोग रहते हैं. इस तरह से पूरे देश के नक्शे पर गौर करें तो कुल आबादी के करीब 58 फीसद हिस्से पर बीजेपी और गठबंधन का राज हो जाएगा जो कि एग्जिट पोल से पहले करीब तैंतालीस फीसद ही था.
एग्जिट पोल के बाद कांग्रेस मुक्त भारत की चर्चा के बीच आप ये भी जान लीजिए कि एग्जिट पोल के बाद देश के नक्शे पर कांग्रेस कहां कहां दिख रही है.
कर्नाटक, पंजाब जहां एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस सबसे आगे है, हिमाचल, मेघालय, मणिपुर और मिजोरम कांग्रेस के खाते में दिख रहे हैं. यानी देश की कुल आबादी के करीब साढ़े आठ फीसदी हिस्से पर ही कांग्रेस का कब्जा रह गया है.
कांग्रेस पर बीजेपी का पलड़ा भारी
तस्वीर बिल्कुल साफ है देश की आबादी के करीब 58 फीसदी हिस्से पर बीजेपी गठबंधन और करीब साढ़े आठ फीसदी हिस्से पर ही कांग्रेस का कब्जा है. मतलब कांग्रेस पर बीजेपी का पलड़ा भारी है. अब सवाल ये है कि क्या देश वाकई में कांग्रेस मुक्त भारत की ओर बढ़ रहा है, जिसकी बात पीएम मोदी दो हजार चौदह के लोकसभा चुनाव से ही कर रहे हैं.
पांच राज्यों में हुए चुनाव के नतीजे इसलिए अहम हैं, क्योंकि करीब ढाई साल बाद लोकसभा के चुनाव भी होने वाले हैं, नोटबंदी पर विरोधियों की घेराबंदी के बाद भी एग्जिट पोल में मोदी की हवा दिख रही है. बीजेपी गदगद है लेकिन कांग्रेस अभी हार मानने को तैयार नहीं है.
यहां पढ़ें Exit Poll की खबरें-
मोदी मैजिक से देश की करीब 58 प्रतिशत आबादी पर 'भगवा राज'?
Full Information: ABP एग्जिट पोल- यूपी से BJP के लिए अच्छी खबर लेकिन मायावती हो सकती हैं 'किंगमेकर'
UP Exit Poll: किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं, बीजेपी बन सकती है सबसे बड़ी पार्टी
ABPExitPoll : बीजेपी की जीत का सबसे बड़ा 'नायक'!
Exit Poll का पोल: जानें- किस चैनल के मुताबिक पंजाब में किसे मिल सकती हैं कितनी सीटें ?