Exit Polls: BJP बोली- 300 का आंकड़ा पार करेगी पार्टी, कांग्रेस ने कहा- एग्जिट पोल में गड़बड़ी, अन्य विपक्षी दलों ने भी उठाए सवाल
एबीपी न्यूज़ के एग्जिट पोल के आंकड़ों की बात करें तो देश के सबसे बड़े राज्य यूपी में खराब प्रदर्शन के बावजूद बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए सबसे बड़ा गठबंधन बनकर सामने आ रहा है.
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के नतीजे 23 मई को घोषित होंगे. उससे पहले एग्जिट पोल्स के नतीजे भी आ गए हैं. आपके चैनल एबीपी न्यूज़ सहित ज्यादातर चैनलों के एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी नीत एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है. एग्जिट पोल इशारा कर रहे हैं कि एक बार फिर नरेंद्र मोदी ही देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. एग्जिट पोल आने के बाद बीजेपी ने दावा किया है कि अकेले पार्टी ही 300 का आंकड़ा पार करेगी. वहीं, कांग्रेस सहित पूरे विपक्ष ने एग्जिट पोल्स पर सवाल उठाए हैं.
एग्जिट पोल्स पर कांग्रेस ने क्या कहा है?
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने एक्जिट पोल के आकंड़ों को गलत बताया है. उन्होंने कहा है कि अगर बीजेपी केंद्र में वापसी करती है तो ये किसी गड़बड़ी से ही संभव है. वहीं, कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने एक्जिट पोल के आंकड़ों को मनोरंजन बताया है. उन्होंने दावा किया है कि 23 मई को कांग्रेस चुनाव जीतकर सरकार बनाएंगी.
वहीं, एक्जिट पोल के आंकड़ों पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि हम एक्जिट पोल पर भरोसा नहीं करते. परिणाम बेहतर होंगे.
#ABPExitPoll2019: बहुमत के आंकड़े को पार कर गया एनडीए, एक बार फिर बन सकती है मोदी सरकार
एग्जिट पोल्स पर बीजेपी ने क्या कहा है?
एग्जिट पोल को लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा है कि एमपी में बीजेपी को 29 सीटों में से 24 सीटें मिलेंगी. वहीं देशभर में बीजेपी को 300 प्लस सीटें मिल जाएंगी. बीजेपी नेता विनय सहस्रबुद्धे ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी की 300 सीटें जीतने का दावा किया है. हालांकि उन्होंने यूपी में एक्जिट पोल के आंकड़ों पर भरोसा न जताने की बात कही है.
वहीं, बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी को अकेले बहुमत मिलने का दावा किया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस की तरफ से एग्जिट पोल पर सवाल उठाने के बाद कहा है कि कांग्रेस ने अभी से हार के बहाने ढूंढने शुरू कर दिए हैं. वहीं, बिहार में बीजेपी गठबंधन की सहयोगी जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने बिहार में 40 सीटों में एनडीए की 38 सीटें जीतने का दावा किया है.
एग्जिट पोल्स पर अन्य दलों ने क्या कहा है?
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने एग्जिट पोल्स पर भरोसा नहीं जताने की बात कही है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘’मैं एग्जिट पोल्स के कयासों पर भरोसा नहीं करती. यह रणनीति अटकलबाजी के जरिए हजारों ईवीएम को बदलने या उनमें हेरफेर करने के लिए प्रयुक्त होती है. मैं सभी विपक्षी पार्टियों से एकजुट, मजबूत और साहसी रहने की अपील करती हूं.’’
एबीपी न्यूज़ सहित 7 चैनलों के एग्जिट पोल में NDA को बहुमत, बढ़ेंगी UPA की सीटें
एक्जिट पोल के आंकड़ों पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और विपक्ष को एक जुट करने में जुटे चंद्रबाबू नायडू ने कहा है कि एक्जिट पोल कई बार फेल हो चुके हैं. जमीन पर हालात अलग होते हैं. उन्होंने दावा किया कि टीडीपी आंध्र प्रदेश में एक बार फिर सरकार बनाएगी. वहीं, वरिष्ठ नेता शरद यादव ने लोकसभा चुनाव में महागठबंधन को बहुमत मिलने का दावा किया है और कहा है कि सोनिया गांधी के साथ बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा होगी.
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी एग्जिट पोल्स के आंकड़ों पर सवाल उठाए हैं. संजय सिंह ने एबीपी न्यूज से कहा है कि हम 23 मई के फैसलों का इंतजार करेंगे. सीपीएम ने भी एक्जिट पोल के आकंड़ों को नकार दिया है. सीपीएम नेता हन्ना मोल्लाह ने एबीपी से बातचीत में कांग्रेस को गठबंधन की नाकामी का कारण बताया है.
एग्जिट पोल में बहुमत के आंकड़े को पार कर गया एनडीए
एग्जिट पोल के मुताबिक 542 में से एनडीए के खाते में 277 सीटें, यूपीए के खाते में 130 सीटें और अन्य के खाते में 135 सीटें जाने का अनुमान है. बता दें कि 543 लोकसभा सीटों में 542 सीटों का ही अनुमान हम बता रहे हैं, तमिलनाडु की एक सीट पर चुनाव आयोग ने चुनाव रद्द कर दिया था. साल 2014 में देशभर की 543 लोकसभा सीटों में से एनडीए के खाते में 336 और यूपीए के खाते में 60 सीटें गई थीं. इसमें से बीजेपी को 282 और कांग्रेस को 44 सीटों पर जीत मिली थी.
यहां देखें पूरा एग्जिट पोल-