महाराष्ट्र-हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: लोकसभा चुनाव में भारी जीत हासिल करने वाली बीजेपी का जादू विधानसभा चुनावों में भी लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. वहीं, दूसरी तरफ मुश्किल दौर से गुजर रही कांग्रेस को एक बार फिर से बड़ा झटका लग सकता है. महाराष्ट्र और हरियाणा में वोटिंग के बाद आए एक्जिट पोल दोनों राज्यों में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलने की भविष्यवाणी कर रहे हैं. एक्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक विपक्षी कांग्रेस को भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.


महाराष्ट्र के एक्जिट पोल


महाराष्ट्र में कुल 288 विधानसभा सीटें हैं और एबीपी न्यूज़-सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी और उसके सहयोगियों को में 198-222 सीटों पर जीत हासिल हो सकती हैं. वहीं, कांग्रेस और उसके सहयोगियों को 49-75 सीटों पर जीत मिल सकती है. अन्य को 4-21 सीटें मिलने का अनुमान है.


इंडिया टुडे-एक्सिस के एग्जिट पोल में 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में बीजेपी-शिवसेना को 166-194 सीटें और कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन को 72-90 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. अन्य के हिस्से में 22-34 सीटें आ सकती हैं.


न्यूज18-इप्सॉस के एग्जिट पोल में बीजेपी को 142 सीटें और उसकी सहयोगी शिवसेना को 102 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. इस सर्वे के अनुसार कांग्रेस और एनसीपी को केवल 17 और 22 सीटें ही मिल पाएंगी. अन्य को पांच सीटें मिलने की संभावना जताई गई है.


न्यूज़ एक्स- पोल स्ट्रैट के सर्वे में बीजेपी और उसके सहयोगियों को 188-200 सीटें और कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन को 74-89 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. अन्य को 6-10 सीटें मिल सकती हैं.



हरियाणा के एक्जिट पोल


हरियाणा में ज्यादातर एग्जिट पोल के आंकडे़ बीजेपी की एकतरफा जीत का अनुमान लगा रहे हैं. एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 2014 के मुकाबले भारी फायदा हो सकता है और विपक्ष का सूपड़ा साफ होने की भविष्यवाणी की गई है.


एबीपी न्यूज़-सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक हरियाणा की कुल 90 सीटों में से बीजेपी विपक्ष का सफाया करते हुए 66-74 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है. वहीं कांग्रेस के खाते में 3-12 सीटें जा सकती हैं. एग्जिट पोल के मुताबिक अन्य के खाते में 6-16 सीटें जा सकती हैं.


न्यूज18-इप्सॉस का अनुमान है कि हरियाणा में बीजेपी को 75 और कांग्रेस को 10 सीटें मिलेंगी. अन्य के खाते में पांच सीटें जा सकती है.


टाइम्स नाउ के एग्जिट पोल में कहा गया है कि हरियाणा में बीजेपी को 71 और कांग्रेस को 11 सीटें मिल सकती हैं. अन्य को 8 सीटें मिलने का अनुमान है.


न्यूज़ एक्स- पोल स्ट्रैट के सर्वे में बीजेपी को 75-80 और कांग्रेस को 9-12 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. अन्य के खाते में 1-4 सीटें जा सकती हैं.



सभी एजेंसियों के एग्जिट पोल के आधार पर तैयार पोल ऑफ पोल्स के मुताबिक हरियाणा में बीजेपी को 73 और कांग्रेस को 10 सीटें मिल सकती हैं. महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को 212 और कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन को 63 सीटें मिलने का अनुमान है.


यह भी पढ़ें-


Maharashtra Exit Poll 2019: आज महाराष्ट्र के सबसे बड़े नेता के रूप में उभरने के देवेंद्र फडणवीस के टॉप 5 फैक्टर


Poll Of Polls: हरियाणा- महाराष्ट्र में बीजेपी के सिर बंधेगा जीत का सेहरा, फडणवीस और खट्टर फिर बैठेंगे कुर्सी पर