Exit Polls Result 2022: कई एग्जिट पोल में उत्तर प्रदेश में बीजेपी और पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) को स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान लगाया है, जबकि उत्तराखंड में मिलीजुली स्थिति बताई जा रही है. एबीपी न्यूज सी वोटर एग्जिट पोल के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की 403 सदस्सीय विधानसभा में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को 228-244 सीटें और समाजवादी पार्टी (सपा) के नेतृ्व वाले गठबंधन को 132-148 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. वहीं, सीएनएन न्यूज 18, रिपब्लिक टीवी और न्यूज एक्स चैनलों के एग्जिट पोल के अनुसार, यूपी में बीजेपी+ को 211-277 सीटें और सपा+ को 119 से 160 सीटें मिलने का अनुमान है.
पंजाब में AAP को 51-61 सीटें मिलने के अनुमान
इनमें से ज्यादातर एग्जिट पोल में पंजाब में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आप की जीत का अनुमान लगाया है. एबीपी न्यूज सी वोटर एग्जिट पोल में 117 सदस्यीय पंजाब विधानसभा में आम आदमी पार्टी को 51-61 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि कांग्रेस को 22-28 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. वहीं, इंडिया टुडे के एक्जिट पोल में पंजाब विधानसभा में आम आदमी पार्टी को 76-90 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान लगाया गया है. टीवी9 भारतवर्ष-पोलस्ट्रेट के एग्जिट पोल में हालांकि, पंजाब में आप के लिए 56-61 सीटों का अनुमान जताया गया है. अधिकतर एग्जिट पोल में सत्तारूढ़ कांग्रेस को पंजाब में दूसरा स्थान मिलने का अनुमान जताया गया है.
गोवा में त्रिशंकु विधानसभा की संभावना
उत्तराखंड में कांग्रेस और बीजेपी दोनों के लिए अलग-अलग एग्जिट पोल में विधानसभा चुनाव में जीत का अनुमान व्यक्त किया गया है. कुछ एग्जिट पोल में गोवा में त्रिशंकु विधानसभा की संभावना जताई गई है, जबकि मणिपुर में बीजेपी को प्रतिद्वंद्वियों पर बढ़त मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में इस बार किसकी सरकार बनने जा रही है इसके नतीजे 10 मार्च को आएंगे. उत्तर प्रदेश में सात चरणों में इस बार वोटिंग संपन्न हुई. पहले चरण में 10 फरवरी को वोटिंग हुई. इसके बाद दूसरा 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और सातवें चरण में आज यानी 7 मार्च को वोट डाले गए. वहीं, पंजाब समेत शेष राज्यों में एक ही चरण में वोटिंग हुई.
ये भी पढ़ें-