Meghalaya-Tripura-Nagaland Exit Polls 2023: त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में चुनाव खत्म होने के कुछ ही देर बाद एग्जिट पोल (Exit Polls) सामने आने लगे. बीजेपी, कांग्रेस, वामदलों समेत तमाम स्थानीय दलों ने विधानसभा चुनावों में अपनी-अपनी जीत के दावे किए हैं. इन सबके बीच सामने आए एग्जिट पोल्स में चौंकाने वाले अनुमान सामने आए हैं. एग्जिट पोल्स के अनुमानों के मुताबिक, त्रिपुरा और नगालैंड में बीजेपी एक बार फिर से सत्ता में वापसी करती नजर आ रही है. वहीं, मेघालय के विधानसभा चुनाव को लेकर सामने आए एग्जिट पोल में त्रिशंकु विधानसभा होने के अनुमान लगाए गए हैं. 


त्रिपुरा में बीजेपी का मुकाबला लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन के साथ नई दावेदार टिपरा मोथा पार्टी से है. नगालैंड में बीजेपी गठबंधन को कांग्रेस समेत अन्य दलों से चुनौती मिल रही है. वहीं, मेघालय में एनपीपी रेस में आगे दिख रही है. मेघालय में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने एनपीपी के साथ गठबंधन तोड़ दिया था. आइए जानते हैं कि किस एग्जिट पोल में किस पार्टी को कितनी सीटें मिल रही हैं...


त्रिपुरा में टिपरा मोथा चमकी, बीजेपी गठबंधन को झटका!


इंडिया टुडे-माय एक्सिस के एग्जिट पोल में बीजेपी गठबंधन को 36 से 45 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं, कांग्रेस गठबंधन को 6 से 11 सीटें मिलती दिख रही हैं. त्रिपुरा में पहली बार चुनावी मैदान में उतरी टिपरा मोथा पार्टी (टीएमपी) को माय एक्सिस के एग्जिट पोल में 9 से 16 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं, अन्य के खाते में शून्य सीटें ही जाती दिख रही हैं. 


जी न्यूज-मैट्रिज के एग्जिट पोल के मुताबिक, त्रिपुरा में बीजेपी गठबंधन को 29 से 36 सीटें ही मिलती दिख रही हैं. वहीं, वामदलों के साथ कांग्रेस गठबंधन को 13 से 21 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. इस एग्जिट पोल में भी टीएमपी बड़ी खिलाड़ी बनती दिख रही है. टिपरा मोथा पार्टी को 11 से 16 सीटें मिलने का  अनुमान है. वहीं, अन्य के खाते में शून्य से 3 सीटें जाती दिख रही हैं.


टाइम्स नाउ-ईटीजी के एग्जिट पोल में बीजेपी गठबंधन को बहुमत से कम सीटें मिलती दिख रही हैं. ईटीजी के एग्जिट पोल में बीजेपी+ को  24 सीटें और कांग्रेस+ को 21 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं, इस एग्जिट पोल में टिपरा मोथा पार्टी को किंगमेकर की भूमिका में देखा जा सकता है. ईटीजी के एग्जिट पोल में टीएमपी को 14 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, अन्य के खाते में  1 सीट जाती दिख रही है.


मेघालय में अन्य का कमाल, देख सब हैरान


मेघालय विधानसभा चुनाव को लेकर टाइम्स नाउ-ईटीजी के एग्जिट पोल में बीजेपी को 3 से 6 सीटें और कांग्रेस को 2 से 5 सीटें मिलने का अनुमान है. एनपीपी को 18 से 24 सीटें जाती दिख रही हैं. इस एग्जिट पोल में टीएमसी को लेकर कोई नतीजा नहीं दिया गया है. वहीं, इसी एग्जिट पोल में अन्य का प्रदर्शन चौंकाने वाला कहा जा सकता है. इस एग्जिट पोल में अन्य को 23 से 37 सीटें मिलती दिख रही हैं. जो किसी भी पार्टी को मिलने वाली सीटों की संख्या से कहीं ज्यादा है.


इंडिया टुडे-माय एक्सिस के एग्जिट पोल में बीजेपी को 4 से 8 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. कांग्रेस के खाते में 6 से 12 सीटें जाती दिख रही हैं. एनपीपी को 18 से 24 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. वहीं, टीएमसी को शून्य सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, अन्य को 17 से 29 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. इंडिया टुडे-माय एक्सिस के एग्जिट पोल में भी अन्य एक बड़े खिलाड़ी के तौर पर उभरते दिख रहे हैं.


जी न्यूज-मैट्रिज के एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी को 6 से 11 सीटें और कांग्रेस को 3 से 6 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. वहीं एनपीपी के खाते में 21 से 26 सीटें जाने की संभावना जताई गई है. वहीं, इस एग्जिट पोल में टीएमसी को 8 से 13 सीटें और अन्य को 10 से 19 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. सभी एग्जिट पोल्स के नतीजें को देखें, तो मेघालय में त्रिशंकु विधानसभा होने की आशंका है.


नगालैंड में बीजेपी गठबंधन की वापसी के आसार


इंडिया टुडे-माय एक्सिस के एग्जिट पोल में बीजेपी गठबंधन को 38 से 48 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. कांग्रेस 1 से 2 सीटों पर सिमटती दिख रही है. एग्जिट पोल में एनपीएफ को 3 से 8 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं, एनपीपी को शून्य और अन्य के खाते में 5 से 15 सीटें जाने का अनुमान जताया गया है. इस एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी गठबंधन की सत्ता में वापसी होती नजर आ रही है.


जी न्यूज-मैट्रिज के एग्जिट पोल में बीजेपी+ को 35 से 43 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. कांग्रेस को 1 से 3 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. एनपीएफ को 2 से 5 सीटों पर जीत हासिल होने का अनुमान है. वहीं, इस एग्जिट पोल में एनपीपी को शून्य से एक और अन्य को 6 से 11 सीटें मिलती दिख रही हैं. जी न्यूज-मैट्रिज के एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी+ आसानी से सत्ता में वापसी कर सकती है.


टाइम्स नाउ-ईटीजी के एग्जिट पोल में बीजेपी गठबंधन को 39 से 49 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं, कांग्रेस के शून्य पर सिमटने का अनुमान जताया गया है. एनपीएफ को 4 से 8 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. वहीं, एनपीपी को लेकर कोई नतीजा नहीं दिया गया है. वहीं, अन्य के खाते में 7 से 17 सीटें जाती नजर आ रही हैं. इस एग्जिट पोल में भी बीजेपी गठबंधन की आसानी से सत्ता में वापसी का अनुमान जताया गया है. 


ये भी पढ़ें:


Exit Poll 2023: BJP, कांग्रेस, टीएमसी और NPP...मेघालय, त्रिपुरा और नगालैंड में किसे कितना फायदा और नुकसान? पढ़ें वोट फीसद