कांग्रेस के बयान पर अमित शाह बोले- नक्सलवाद को लेकर अपना रूख स्पष्ट करें राहुल गांधी
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि वह छत्तीसगढ़ की जनता से कहने आए हैं कि कांग्रेस को नक्सलवाद के भीतर क्रांति दिखाई देती है.
![कांग्रेस के बयान पर अमित शाह बोले- नक्सलवाद को लेकर अपना रूख स्पष्ट करें राहुल गांधी Explain your stand on Naxalism: Rahul Gandhi: Amit Shah कांग्रेस के बयान पर अमित शाह बोले- नक्सलवाद को लेकर अपना रूख स्पष्ट करें राहुल गांधी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/04/06161809/amitshah-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
रायपुर: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए पूछा कि नक्सलवाद को लेकर अपना रूख स्पष्ट करें. शाह नक्सल प्रभावित राजनांदगांव जिले के खुज्जी विधानसभा क्षेत्र में आने वाले अंबागढ़ चौकी में सभा करने पहुंचे थे. इसके बाद पहुंचते ही शाह ने सभा को संबोधित किया और कहा कि कांग्रेस के एक नेता कल आए थे और उन्होंने बयान दिया था कि नक्सलवाद क्रांति है. नक्सलवादी देश में क्रांति कर रहे हैं. फिर उन्होंने राहुल से ये भी पूछा कि आप की पार्टी के नेता तो नक्सलवाद को क्रांति कहते हैं, इसपर आप क्या मानते हैं.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर ने शनिवार को रायपुर में मीडिया से कहा था कि गोलियां और बंदूकें नक्सलवाद का हल नहीं कर सकती है. धमकाकर, डराकर इस समस्या का हल नहीं निकाला जा सकता है. ऐसे लोगों को नहीं रोका जा सकता है जिन्होंने क्रांति की शुरूआत कर दी है. हालांकि, बब्बर ने इस मुद्दे पर अपनी सफाई भी दी थी.
गरीब को गाय, भैंस देकर क्रांति होती है: शाह शाह ने पलटवार करते हुए कहा कि क्रांति नक्सलवाद से नहीं होती है, किसी का खून बहाकर नहीं होती है, बम बंदूक और गोलियों से नहीं होती है. जब गरीब माताओं को गाय, भैंस देकर श्वेत क्रांति करते हैं तब जाकर क्रांति होती है. गरीब के पेट में भूख की आग लगती है और दो रुपए किलो में वहां चावल पहुंचता है तब जाकर क्रांति होती है. गरीब के घर में बीमारी होती है जिसके लिए उन्हें आयुष्मान भारत योजना के लिए पांच लाख रूपए तक इलाज का खर्चा मिलता है तब क्रांति होती है. जब किसान पसीना बहाता है और उसके फसल की डेढ़ गुना कीमत मिलती है तब क्रांति होती है.
बीजेपी अध्यक्ष ने आगे कहा कि वह छत्तीसगढ़ की जनता से कहने आए हैं कि कांग्रेस को नक्सलवाद के भीतर क्रांति दिखाई देती है और बीजेपी को विकास के भीतर क्रांति दिखाई देती है. उन्होंने कहा, "मैं छत्तीसगढ़ की जनता से पूछता हूं कि आपको नक्सलवाद को क्रांति मानने वाली कांग्रेस पार्टी लानी है या विकास को क्रांति मानने वाली बीजेपी लानी है. मैं पूछना चाहता हूं कि आपको नक्सलवाद फैलाने वाली कांग्रेस पार्टी चाहिए और विकास करने वाली बीजेपी चाहिए."
बीजेपी वाले पाई-पाई का और पल-पल का हिसाब रखते हैं: बीजेपी अध्यक्ष
अमित शाह ने कहा कि साल 2018 का चुनाव छत्तीसगढ़ को नया और समृद्ध छत्तीगसढ़ बनाने का है. उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस से पूछना चाहते हैं कि उनके शासनकाल में क्या हुआ. आपके शासनकाल में क्या हुआ इसका अगर हिसाब है तो लेकर आइए हम बीजेपी वाले जब भी चुनाव में जाते हैं तब पाई-पाई का और पल-पल का हिसाब लेकर जाते हैं.
शाह ने कहा कि सीएम रमन सिंह की सरकार ने विकास के लिए लगातार काम किया है. 15 साल पहले जब अजीत जोगी मुख्यमंत्री थे तब छत्तीसगढ़ का बजट नौ हजार करोड़ रूपए था और अब यह बजट 83180 करोड रुपए हो गया है. यहां बजट में 10 गुना बढ़ोतरी हुई है. यहां प्रति व्यक्ति आय में भी बढ़ोतरी हुई है. बिजली के उत्पादन में भी बढ़ोतरी हुई है.
राहुल बाबा के लिए छत्तीसगढ़ पर्यटन क्षेत्र से ज्यादा कुछ नहीं: शाह बीजेपी अध्यक्ष ने राहुल पर चुटकी लेते हुए कहा, "कभी-कभी मैं राहुल बाबा को यहां देखता हूं. राहुल बाबा हर जगह घूमते हैं. उनके लिए छत्तीसगढ़ पर्यटन क्षेत्र से ज्यादा कुछ नहीं है. यहां वह कहते हैं कि मेड इन छत्तीसगढ़ बनना चाहिए. राहुल गांधी आपका शासन यहां 55 साल का रहा है. छत्तीसगढ़ में क्या बना मुझे बताओ. आज यहां आदिवासी माताओं और बहनों की बनाई हुई चीजें देश-विदेश जा रही है. यहां बिजली की कमी हुआ करती थी अब यहां की बिजली देशभर में जा रही है. छत्तीसगढ़ सीमेंट का हब बन गया है."
अमित शाह ने आखिर में कहा, "राहुल बाबा मैं आपको कहना चाहता हूं कि आप के समय में छत्तीसगढ़ नक्सलवाद की भेंट चढ़ा हुआ था. रमन सिंह जी ने अपनी जान पर खेलकर छत्तीसगढ़ से नक्सलवादियों को भगाने का काम किया है. इसी के कारण छत्तीसगढ़ का विकास हुआ है." छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होगा. पहले चरण में इस महीने की 12 तारीख को नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र के सात जिलों और राजनांदगांव जिले के 18 जिलों में मतदान होगा. वहीं शेष 72 सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा.
यह भी पढे़ं-
मध्य प्रदेश: कांग्रेस के टिकट बंटवारे में दिग्विजय की बल्ले-बल्ले, बेटे-भाई-भतीजे को मिला टिकट
आंध्र प्रदेश के वित्त मंत्री का पीएम मोदी को लेकर आपत्तिजनक बयान, 'एनाकोंडा' से की तुलना
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)