Lok Sabha Election 2019: भारत में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक ने कई बड़े कदम उठाने का एलान किया है. फेसबुक इंडिया के मैनजिंग डायरेक्टर अजीत मोहन ने ब्लॉग पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी है. इस ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक फेसबुक फेक न्यूज और गलत जानकारियों को अपने प्लेटफॉर्म से हटाने की कोशिश कर रही है.
अजीत मोहन ने बताया कि फेसबुक पिछले 18 महीने से लोकसभा चुनाव को लेकर काम कर रही है. उन्होंने बताया, ''हमने पारदर्शिता लाने के लिए राजनीतिक विज्ञापन को लेकर टूल लॉन्च किए हैं. इनके जरिए लोग यह जान सकते हैं कि वह विज्ञापन कौन दे रहा है. चुनाव से जुड़े विज्ञापन देने वालों को पहले अपनी पहचान, लोकेशन और पैसे के सोर्स के बारे में जानकारी देनी होगी.''
राजनीति से जुड़े विज्ञापन में किसने पैसा लगाया है और किसके द्वारा वह पब्लिश हुआ है, इसकी जानकारी दी जाएगी. फेसबुक ने दूसरे क्षेत्रों में भी अपने सेंटर खोलने के बारे में बताया है.
ब्लॉग पोस्ट में कंपनी ने एक दिन में करीब 10 लाख अकाउंट्स बंद करने का दावा भी किया है. हालांकि ये अकाउंट भारत में बंद हुए या किसी दूसरे देश में इसके बारे में नहीं बताया गया है.
फेक न्यूज से निपटने के लिए कंपनी ने थर्ड पार्टी फेक्ट चेकर से पार्टनरशिप होने की जानकारी दी है. फेसबुक ने बताया कि अगर कोई न्यूज आर्टिकल गलत है तो उसके फेक्ट चेकर सही जानकारी वाला आर्टिकल उसी समय न्यूज फीड में पब्लिश करेंगे.
ब्लॉग पोस्ट में बताया गया है कि फेसबुक चुनाव आयोग के साथ मिलकर भी काम कर रहा है. इतना ही नहीं वोटिंग को बढ़ावा देने के लिए फेसबुक गो आउट एंड वोट कैंपेन भी शुरू करेगा.