Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक ने बड़ा कदम उठाया है. फेसबुक ने भारत की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस से जुड़े हुए 687 पेज और अकाउंट अपनी वेबसाइट से हटा दिए हैं. फेसबुक ने 'अमानवीय व्यवहार' की बात कहते हुए ये कार्रवाई की है.


फेसबुक ने भारत की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के खिलाफ उठाया है. भारत में करीब 30 करोड़ लोग फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं, जो कि दुनिया के किसी भी देश से ज्यादा हैं.


फेसबुक ने कहा, ''हमारी जांच में कई व्यक्तियों के फर्जी अकाउंट इस्तेमाल करने की बात सामने आई है. इन अकाउंट्स का इस्तेमाल जिस तरह की पोस्ट शेयर करने में हो रहा है उनमें लोकल न्यूज के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पार्टी बीजेपी आलोचना से जुड़ा कटेंट शामिल है.''


फेसबुक ने आगे कहा, ''इन व्यक्तियों ने अपनी पहचान छुपा रखी थी. हमारे रिव्यू में इन अकाउंट्स के कांग्रेस पार्टी की आईटी सेल के साथ जुड़े होने की बात सामने आई.''


हालांकि फेसबुक ने साफ किया है कि वह अकाउंट्स के बर्ताव पर उन्हें हटाता है, ना कि उनसे शेयर होने वाले कंटेंट पर. भारत में 11 अप्रैल से 19 मई तक सात चरण में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी हैं.


फेसबुक ने इसी तरह की कार्रवाई पाकिस्तान में भी की है. फेसबुक ने पाकिस्तान आर्मी से जुड़े हुए 103 पेज, ग्रुप और अकाउंट्स को हटा दिया है. फेसबुक पर इस वक्त चुनाव के लिए अपने प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल होने से रोकने का दवाब है. फेसबुक ने राजनीतिक पार्टियों के विज्ञापन से जुड़े नियमों में भी काफी कड़े बदलाव किए हैं.