Nitish Kumar Viral Video Fact Check: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लेकर दावा किया गया है कि नीतीश कुमार ने एक बार फिर से पलटी मार ली है. उनके एक बयान का वीडियो वायरल कर ये दावा किया गया है. वीडियो में नीतीश को कहते हुए सुना जा सकता है कि 14 में जो लोग आए हैं, वो 24 के आगे रह पाएंगे या नहीं.
वहीं, जब विश्वास न्यूज ने नीतीश कुमार के बयान को लेकर फैक्ट चेक किया तो पता चला कि वायरल वीडियो में किया गया दावा भ्रामक है. बिहार सीएम के बयान वाला वीडियो दो साल पुराना है. ये 2022 से जुड़ा हुआ है, जब नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जेडीयू ने आरजेडी के साथ गठबंधन कर लिया था. उस वक्त वह बिहार के मुख्यमंत्री बने थे और राज्य में गठबंधन की सरकार बनाई गई थी.
नीतीश कुमार वायरल वीडियो में क्या कह रहे हैं?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर अब्दुल एच खान नाम के एक यूजर ने वीडियो को शेयर किया है. वीडियो को 12 मई 2024 को शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "जो चौदह में आए, वो चौबीस में रह पाएंगे की नही रह पाएंगे ये मैं नहीं कह सकता– नीतीश कुमार चच्चा फिर से पलटी मारने की पूरी तैयारी में हैं. हवा का रुख पता चल चुका है."
फैक्ट चेक में क्या पता चला है?
नीतीश कुमार के बयान को लेकर जब फैक्ट चेक किया गया तो एनडीटीवी न्यूज वेबसाइट पर एक रिपोर्ट मिली, जो 10 अगस्त, 2022 को पब्लिश की गई थी. इसमें कहा गया कि बीजेपी छोड़कर आरजेडी संग गठबंधन करने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम मोदी पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने कहा है कि बीजेपी 2024 में भी जीत हासिल कर पाए, ये जरूरी नहीं है.
फैक्ट चेक दौरान टाइम्स नाउ के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर भी एक वीडियो मिली, जिसे 10 अगस्त 2022 को अपलोड किया गया था. इस वीडियो में नीतीश कुमार के बीजेपी को लेकर दिए गए बयान को भी सुना जा सकता है. वीडियो को 23 सेकेंड पर नीतीश बीजेपी को लेकर भविष्यवाणी करते हुए नजर आ रहे हैं.
फैक्ट चेक के बाद क्या निष्कर्ष निकला?
बिहार सीएम के बयान को लेकर फैक्ट चेक करने के साथ ही ये साफ हो गया कि वीडियो दो साल पुराना है. नीतीश कुमार के बयान से जुड़ा वीडियो 2022 का है. वर्तमान में इस जिस यूजर के जरिए शेयर किया गया है, उसने गलत और भ्रामक दावे के साथ इसे अपलोड किया है. यूजर की आईडी को स्कैन करने पर पता चला कि वह एक खास विचारधारा से संबंधित पोस्ट करता रहा है.
Disclaimer: This story was originally published by Vishvas News, and translated by ABP Live as part of the Shakti Collective.
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी पर मुकेश अंबानी ने किया पलटवार, वायरल हुआ बयान? जानिए क्या है इसका असली सच