Fact Check: क्या इंडिया गठबंधन को दिल्ली में मिल रही है बढ़त? वायरल वीडियो के बाद उठे सवाल, जानें सच्चाई
Fact Check News: कांग्रेस, समाजवादी पार्टी जैसे विपक्षी दलों ने मिलकर इंडिया गठबंधन बनाया है, ताकि BJP के नेतृत्व वाले एनडीए को टक्कर दी जा सके. अब इंडिया गठबंधन को लेकर एक वीडियो वायरल हो रही है.
INDIA Alliance Fact Check: लोकसभा चुनाव के बीच सोशल मीडिया पर न्यूज 24 और आजतक के दो कथित वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो में इंडिया गठबंधन को बढ़त मिलते हुए दिखाया जा रहा है. सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि इंडिया गठबंधन के पश्चिमी दिल्ली से प्रत्याशी महाबल मिश्रा को भी बढ़त लेते हुए दिखाया गया है. हालांकि, जब इन दोनों वीडियो का फैक्ट चेक किया गया तो सच्चाई कुछ और ही पता चली है.
न्यूज चेकर के जरिए किए गए फैक्ट चेक में पता चला कि दोनों वीडियो एडिटेड हैं. इन वीडियो के साथ एआई जेनरेटेड ऑडियो जोड़ दिया गया है और फिर वायरल किया गया है. सबसे पहले आइए जानते हैं कि किस वीडियो में क्या दावा किया गया है.
न्यूज 24 के वायरल वीडियो में क्या कहा गया?
(Courtesy: FB/suraj.gahlot.184)
वायरल हो रहे न्यूज 24 के वीडियो में चैनल का लोगो और उनके एंकर मानक गुप्ता मौजूद हैं. वीडियो में वह कहते हैं, "दिल्ली में लोकसभा चुनाव में इस बार इंडिया गठबंधन का पलड़ा भारी होता दिखाई दे रहा है. टुडे चाणक्य ओपिनियन पोल के अनुसार, दिल्ली की कुल सात सीटों में छह सीट इंडिया गठबंधन को जाते दिख रही हैं. पश्चिम दिल्ली से महाबल मिश्रा बहुत मजबूत स्थिति में लग रहे हैं. इस सीट पर 58% वोट इंडिया गठबंधन के महाबल मिश्रा को जाता हुआ दिख रहा है. वहीं 39% वोट इंडिया गठबंधन को जाता दिख रहा है एवं 2% वोट अन्य को जाता दिख रहा है."
आजतक के वायरल वीडियो में क्या कहा गया?
वहीं, दूसरा वीडियो आजतक का है, जिसमें प्राइम टाइम एंकर सुधीर चौधरी नजर आ रहे हैं. वह वीडियो में कहते हैं, "वेस्ट दिल्ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार महाबल मिश्रा सर्वे में भाजपा उम्मीदवार कमलजीत सेहरावत से काफी आगे हैं. महाबल मिश्रा का व्यवहार उन्हें उनके क्षेत्र में जिता रहा है."
(Courtesy: FB/Antim Gahlot)
वीडियो में स्क्रीन पर एक एग्जिट पोल भी नजर आ रहा है, जिसमें बताया गया है कि दिल्ली की सात सीटों में से आम आदमी पार्टी को 3 और बीजेपी-कांग्रेस को 2-2 सीटें मिल सकती हैं. इसमें ये भी बताया गया है कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन को 59% और एनडीए को 41% वोट मिल सकते हैं.
फैक्ट चेक में क्या सामने आया है?
न्यूज चेकर ने जब न्यूज 24 के वीडियो का फैक्ट चेक किया तो सच्चाई सामने आई. वीडियो में दिन शुक्रवार और समय करीब 04:59 लिखा है. चैनल के एंकर मानक गुप्ता के जब अन्य वीडियो देखे गए तो एक और वीडियो मिला. ये वीडियो न्यूज 24 के फेसबुक पेज से 29 मार्च को लाइव किया गया राष्ट्र की बात कार्यक्रम का था. इसमें दो राज्यों में तय की गई इंडिया गठबंधन की सीटों को लेकर बात की गई थी.
(Courtesy: FB/news24channel)
वायरल हो रहे वीडियो का जब फेसबुक वाले वीडियो से मिलान किया गया तो पता चला कि दोनों के बीच काफी समानताएं हैं. मानक गुप्ता ने दोनों वीडियो में एक ही कपड़े हैं. वीडियो में दिन और समय भी वायरल हो रहे वीडियो वाली ही है. दरअसल, वीडियो में आई टेक्निकल गड़बड़ी की वजह से शुरुआती आवाज नहीं आ रही है, बल्कि विज्ञापन सुनाई दे रहा है. मगर मानक दोनों वीडियो में एक जैसे ही बोल रहे हैं.
अब तक ये साफ हो गया कि वायरल हो रहा न्यूज 24 का वीडियो एडिट किया गया है. जब वायरल वीडियो के ऑडियो की एआई से बने होने की जांच की गई तो सच्चाई बिल्कुल साफ हो गई. ‘मिसइनफॉर्मेशन कॉम्बैट अलायंस’ (MCA) की डीपफेक एनालिसिस यूनिट (DAU) ने बताया कि वीडियो में सुनी जा रही ऑडियो एआई से जनरेट की गई है. इसका रिजल्ट आप नीचे देख सकते हैं.
वहीं, जब इस संबंध में मानक गुप्ता से संपर्क किया गया तो उन्होंने भी कहा कि ये वीडियो फर्जी है. इसके अलावा उनका एक ट्वीट भी मिला, जिसे उन्होंने 24 मई, 2024 को किया था. इसमें उन्होंने साफ किया कि वायरल वीडियो पूरी तरह से फर्जी और डीपफेक के जरिए बनाई गई है.
(Courtesy: X/manakgupta)
आजतक के वीडियो को लेकर क्या पता चला?
वहीं, जब आजतक के वायरल वीडियो की जांच की गई तो पता चला कि शुरुआत के कुछ सेकेंड तक तो इसमें न्यूज चैनल का लोगो दिखता है. मगर कुछ देर बाद लोगो गायब हो जाता है. आजतक के वीडियो में आमतौर पर इस तरह की चीजें नहीं दिखती हैं. कीवर्ड के जरिए सर्च करने पर भी आजतक की वेबसाइट पर ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें इंडिया टुडे अपने एग्जिट पोल में इंडिया गठबंधन को दिल्ली की सात में से पांच सीट दे रहा हो.
वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर आजतक के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया एक वीडियो भी मिला. इस वीडियो को 16 मई 2024 को अपलोड किया गया था. वीडियो के शुरूआती सेकेंड के विजुअल वायरल हो रहे सुधीर चौधरी के वीडियो से मेल खा रहे थे. इस वीडियो में सुधीर चौधरी स्वाति मालीवाल के साथ हुई कथित मारपीट को लेकर चर्चा कर रहे थे.
आज तक के वीडियो को जब डीपफेक एनालिसिस यूनिट के पास भेजा गया तो उन्होंने भी अपनी तरफ से इसकी जांच की. बताया गया कि इस वीडियो क भी एआई के जरिए जनरेट किया गया है. वीडियो के कुछ हिस्से में एआई जेनरेटेड ऑडियो भी डिटेक्ट हुई.
फैक्ट चेक के बाद किस नतीजे पर पहुंचे हैं?
दोनों वीडियो की फैक्ट चेक से ये साफ हो गया है कि चुनाव के बीच वायरल हो रहे ये दोनों वीडियो फर्जी हैं. इन्हें एआईए और डीपफेक के जरिए बनाया गया है. ऐसे में इन्हें असल मानने की भूल नहीं की जानी चाहिए.
Disclaimer: This story was originally published by News Checker, and translated by ABP Live as part of the Shakti Collective.
यह भी पढ़ें: हार के डर से कांग्रेस MLA ने तोड़ दिया EVM? जानिए वायरल वीडियो के पीछे का क्या है सच