Fact Check: PM मोदी का पुतला जलाते समय अपनी ही लुंगी जला बैठे कांग्रेसी? क्या है इस दावे की सच्चाई
Fact Check News: चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर कई सारे फेक वीडियो वायरल हो रहे होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. आइए सच्चाई जानते हैं.
PM Modi Efiggy Fire Fact Check: कर्नाटक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे लेकर दावा किया जा रहा है कि जब पुतले को आग लगाई जा रही थी तो इसकी चपेट में आकर कांग्रेसियों की लुंगी में आग लग गई. दावा किया गया है कि इस घटना में कांग्रेस के पांच कार्यकर्ता घायल हुए हैं. वीडियो के साथ चेन्नई एक्सप्रेस मूवी का 'लुंगी डांस' गाने का ऑडियो भी जोड़ा गया है.
हालांकि, न्यूज चेकर ने जब इस दावे की पड़ताल शुरू की तो हकीकत कुछ और ही निकली. कीफ्रेम के साथ कुछ कीवर्ड्स को गूगल सर्च करने पर न्यूज वेबसाइट आज तक पर 30 दिसंबर, 2015 को पब्लिश हुई एक खबर मिली. इस खबर में बताया गया कि तमिलनाडु में एआईएडीएमके के कार्यकर्ता पुतला जला रहे थे, इस दौरान इसके चपेट में आने से उनकी लुंगी में आग लग गई. हालांकि, फिर हमें पता चला कि वायरल वीडियो इस खबर से संबंधित नहीं है.
फैक्ट चेक के दौरान क्या सामने आया?
कीवर्ड्स को गूगल सर्च करने पर पता चला कि लुंगी में आग लगने की घटना केरल की है. इस संबंध में 5 जुलाई 2012 को Asianetnews के यूट्यूब चैनल पर मलयालम भाषा में वीडियो अपलोड किया गया था. वीडियो में बताया गया कि केएसयू (केरल स्टूडेंट यूनियन) के कार्यकर्ता एमजी विश्वविद्यालय के वीसी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान चांसलर का पुतला फूंकते समय कुछ कार्यकर्ताओं की लुंगी में आग लग गई. इस घटना में दो कार्यकर्ता घायल हुए थे.
12 साल पुराना वीडियो कर्नाटक से नहीं जुड़ा
वहीं, जब कीवर्ड्स के जरिए केएसयू के बारे में डिटेल्स निकाली गई, तो इसकी ऑफिशियल वेबसाइट की जानकारी सामने निकलकर आई. इसमें पता चला कि केएसयू अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का स्टूडेंट यूनियन है, जो केरल में एक्टिव है. वीडियो से इस बात की भी पुष्टि हो गई कि वायरल वीडियो का कर्नाटक से कोई लेना-देना नहीं है, बल्कि ये केरल का है. साथ ही ये भी साफ हो गया कि करीब 12 साल पुराने वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.
Disclaimer: With inputs from Newschecker.in as part of the Shakti Collective.
यह भी पढ़ें: बीजेपी की टोपी पहनी तो टीएमसी समर्थकों ने सड़क पर कर दी पिटाई, जानें वायरल हो रहे वीडियो का सच