(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Fact Check: चुनाव में 'वोट जिहाद' का दावा, बुर्का पहनकर वोट डालने आए शख्स को पुलिस ने पकड़ा? जानिए क्या है सच्चाई
Fact Check News: बुर्का पहने हुए शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लेकर तरह-तरह के दावे किए गए हैं. आइए इसकी सच्चाई जानते हैं.
Vote Jihad Fact Check: लोकसभा चुनाव के लिए दो चरण के मतदान हो चुके हैं और अभी पांच चरण की वोटिंग बाकी है. इस बीच चुनाव को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है. इसमें दावा किया जा रहा है कि एक पुलिस अधिकारी ने लोकसभा चुनाव के दौरान बुर्का पहनकर वोट डालने वाले एक शख्स को पकड़ा है. यूजर्स ने वीडियो को शेयर करते हुए इसे तथाकथित 'वोट जिहाद' का उदाहरण बताया है.
यहां गौर करने वाली बात ये है कि 'वोट जिहाद' का जिक्र इसलिए किया जा रहा है, क्योंकि पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की भतीजी मारिया आलम के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. दरअसल, मारिया ने फर्रुखाबाद लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने की अपील करते हुए लोगों से 'वोट जिहाद' करने की गुजारिश की. इसे लेकर उनके खिलाफ यूपी पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. वायरल हो रहे ट्वीट को यहां देखा जा सकता है.
फैक्ट चेक में क्या सामने आया?
न्यूजचेकर की तरफ से जब इस दावे का फैक्ट चेक किया गया तो इसकी असल सच्चाई सामने आई. रिवर्स इमेज सर्च करने पर 19 जून, 2023 को एक्स पर पोस्ट की गई एक वीडियो मिली, जिसमें बिल्कुल वही वीडियो थी, जिसे लोकसभा चुनाव से जोड़कर वायरल किया जा रहा है. यही वीडियो फेसबुक पर भी 18 जून, 2023 को पोस्ट की गई थी. इस वीडियो को देखने से मालूम चला कि ये पाकिस्तान से है. ट्वीट और फेसबुक पोस्ट को यहां क्लिक कर देख सकते हैं.
"Commercial use of #Hijab in Capital city police #pakistan" pic.twitter.com/2JyKG4hmyS
— Mahak The Fragrance of Nationalism (@MahakAajkal) June 19, 2023
फैक्ट चेक के दौरान वीडियो में दिख रही दीवार पर कुछ लिखा हुआ था, जिसकी जांच करने पर पता चला कि ये लाहौर पुलिस से जुड़ा हुआ है. दीवार पर 'कैपिटल सिटी पुलिस लाहौर' लिखा था. थोड़ा और कीवर्ड सर्च पर पता चला कि लाहौर पुलिस के ऑफिशियल एक्स अकाउंट से 18 जून, 2023 को इस संबंध में ट्वीट किया गया था. इससे ये साफ हो गया कि 'वोट जिहाद' का नाम देकर वायरल की जा रही पोस्ट का लोकसभा चुनाव से कोई लेना देना नहीं है.
The recent incident involving the arrest of a person cloaked in woman attire has raised concern. While it was a lawful arrest carried out by SI Qadeer, what followed next was distressing as the police officer resorted to indecent gestures while stripping the accused of the
— Lahore Police Official (@Lahorepoliceops) June 18, 2023
1/2 https://t.co/SyS5GvBLox
वीडियो को लेकर क्या निष्कर्ष निकला?
पुलिस अधिकारी के जरिए बुर्का पहने हुए शख्स को पकड़ने का वीडियो पाकिस्तान का है. इसका 2024 लोकसभा चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है. इस तरह वायरल हो रहा वीडियो पूरी तरह से झूठा है, इसका संबंध चुनाव से नहीं है.
डिस्क्लेमरः यह स्टोरी सबसे पहले newschecker.in पर पब्लिश हुई थी. हेडलाइन और स्टोरी को ट्रांसलेट कर लगाया गया है. इस स्टोरी को शक्ति कलेक्टिव पहल के तौर पर पब्लिश किया गया है.
यह भी पढ़ें: Fact Check: क्या BJP समर्थकों ने मस्जिद पर किया पथराव? जानिए वायरल वीडियो की सच्चाई