RSS Letter Fact Check: लोकसभा चुनाव के बीच सोशल मीडिया पर एक लेटर वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार महाबल मिश्रा को समर्थन दिया है. आम आदमी पार्टी इंडिया गठबंधन का हिस्सा है. यही वजह है कि इस लेटर को खूब शेयर किया जा रहा है. हालांकि, फैक्ट चेक पर इसकी सच्चाई कुछ और ही निकली है.
न्यूज चेकर ने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल हो रहा लेटर पूरी तरह से फर्जी है. महाबल मिश्रा को समर्थन देने के दावे के साथ वायरल हो रहे लेटर को लेकर खुद आरएसएस की दिल्ली यूनिट आगे आई है. उसने इस लेटर का खंडन कर दिया है. यहां गौर करने वाली बात ये है कि इस लेटर को ऐसे समय पर वायरल किया जा रहा है, जब दिल्ली में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. इस बार मुकाबला बीजेपी बनाम आम-कांग्रेस गठबंधन का है.
(Courtesy: X/SunitaC22589323)
वायरल लेटर में क्या दावा किया गया है?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कथित समर्थन वाले लेटर में दिख रहा है कि इसे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य की तरफ से जारी किया गया है. 21 मई, 2024 को जारी इस लेटर में लिखा है, "राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के सभी स्वंय सेवकों को सूचित किया जाता है की वर्तमान समय में दिल्ली में लोकसभा चुनाव में परिस्थितियों को देखते हुए पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट पर सभी राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ ने महाबल मिश्रा जी को अपना समर्थन देने का फैसला किया है."
(Courtesy: Threads@ya.adv946)
लेटर में आगे लिखा है, "महाबल मिश्रा जी पिछले 42 सालो से अयोध्या में प्रभु राम की सेवा तन-मन-धन से करते रहे हैं. सभी तरह के धार्मिक कायों में महाबल मिश्रा जी आगे रहते हैं. उनका सौम्य व्यवहार एवं प्रभु श्री राम जी के भक्ति के लिए अयोध्या में किया गया कार्य अमूल्य है. राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के सभी स्वंयसेवकों से आह्वान करते हैं की निजी रूप से परस्पर सौहार्द एवं विश्वास का माहौल बनाते हुए श्री महाबल मिश्रा जी को अपना पूर्ण समर्थन देंगे." लेटर को यहां और यहां क्लिक कर देखा जा सकता है.
फैक्ट चेक में क्या पता चला?
न्यूज चेकर ने कीवर्ड के जरिए वायरल हो रहे लेटर की पड़ताल की, जिसमें किसी भी तरह की कोई रिपोर्ट नहीं मिली, जो ये पुष्टि करे कि आरएसएस महाबल मिश्रा के समर्थन में है. वायरल लेटर को देखने पर पता चला कि इसमें आरएसएस के प्रचार प्रमुख का नाम डॉ मनमोहन वैद्य बताया गया है, जबकि फिलहाल इस पद पर सुनील आंबेकर हैं. मनमोहन वैद्य पहले आरएसएस के सह-सरकार्यवाह थे. वर्तमान में आरएसएस के छह सह-सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल, मुकुंद, अरुण कुमार, रामदत्त चक्रधर, अतुल लिमये और आलोक कुमार हैं.
(Courtesy: X/sunilambekarm)
थोड़ी और रिसर्च करने पर ईटीवी भारत की वेबसाइट पर 24 मई, 2024 को पब्लिश एक रिपोर्ट मिली. इसमें आरएसएस के दिल्ली प्रान्त के कार्यवाह अनिल गुप्ता की तरफ से 23 मई को जारी किया गया एक लेटर मौजूद था.
(Courtesy: ETV BHARAT)
लेटर में लिखा था, "राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सदैव राष्ट्रहित में मतदान और 100% मतदान को प्रोत्साहित करता है. मतदान करना अधिकार के साथ ही हमारा कर्तव्य भी है. संघ किसी भी चुनाव में किसी व्यक्ति या पार्टी के समर्थन या विरोध के लिए कोई सार्वजनिक पत्र या अपील जारी नहीं करता है. वर्तमान समय में सोशल मीडिया पर कई प्रकार के फेक न्यूज/ पत्र/ अपील इत्यादि चल रहे हैं. यदि आपको राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ा कोई पत्र/ अपील प्राप्त हो, तो कृपया न तो उसपर विश्वास करें और न उस नकली/फेक पत्र एवं अपील को आगे बढ़ाएं. सावधान रहें तथा ऐसे फेक न्यूज से स्वयं भी बचें एवं दूसरों को भी बचाएं."
फैक्ट चेक में क्या सामने आया है?
न्यूज चेकर की फैक्ट चेक में ये बात साफ हो गई कि आरएसएस के नाम पर वायरल किया जा रहा लेटर फर्जी है. आरएसएस की तरफ से इस तरह का कोई लेटर जारी नहीं किया गया है. आरएसएस ने महाबल मिश्रा या किसी अन्य उम्मीदवार को कोई समर्थन नहीं दिया है.
Disclaimer: This story was originally published by News Checker, and translated by ABP Live as part of the Shakti Collective.
यह भी पढ़ें: वोटिंग के लिए लाइन तोड़ने पर चिरंजीवी को वोटर ने डांटा? जानिए क्या है वायरल वीडियो की असल सच्चाई