Swati Mailwal Video Fact Check: आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के कथित मारपीट का एक फर्जी वीडियो वायरल किया जा रहा है. जो वीडियो वायरल हो रही है, वो दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट के मध्यस्थता करवाने वाले सेंटर की है. मालीवाल ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार ने उनके साथ 13 मई, 2024 को सीएम हाउस में मारपीट की.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, विभव कुमार ने आरोपों से इनकार किया है और दिल्ली पुलिस को लिखा है कि उनकी शिकायत पर भी एफआईआर दर्ज की जाए. दिल्ली पुलिस ने शनिवार को विभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया. उन्हें पांच दिनों की न्यायिक हिरासत में भी भेज दिया गया है. वहीं, इस घटना के बीच स्वाति मालीवाल संग हुई कथित मारपीट का वीडियो बताकर एक क्लिप काफी वायरल की जा रही है.
49 सेकेंड के वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, "दिल्ली के सीएम के आधिकारिक निवास शीश महल का वीडियो. @SwatiJaiHind, आपको भी देखना चाहिए कि #DelhiCMResidence के यहां किस तरह लड़ाई हुई. ये तो होना ही था, स्वाति मालीवाल की पिटाई हुई है, पिटाई केजरीवाल के PA ने की है, खबर आ रही है की CMO में जमकर लात घुसे चल रहे हैं, कारण बताया जा रहा है की स्वाति, मारलोना, संजय, सबको CM बनना है और केजरीवाल अपनी राबड़ी को ही मुख्यमंत्री बनाना चाह रहे हैं बहुत जुतमपैजार बाकी है." यहां क्लिक कर वीडियो को देखा जा सकता है.
फैक्ट चेक में क्या सामने आया है?
बूम ने फैक्ट चेक करने पर पाया कि वायरल वीडियो दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट मध्यस्थता केंद्र में हुई लड़ाई का है और इसमें मालीवाल पर हुए कथित हमले को नहीं दिखाया गया है. वीडियो को कीफ्रेम में काटने के बाद गूगल की मदद से रिवर्स इमेज सर्च किया गया. तब पता चला कि इससे जुड़े कई वीडियो एक्स और इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए हैं. उन पोस्ट्स में बताया गया है कि वायरल हो रहा वीडियो दिल्ली के तीस हजारी मध्यस्थता केंद्र का है.
वीडियो में कई सारे ऐसे कमेंट्स भी मिले हैं, जो वकीलों के जरिए किए गए. उन्होंने बताया कि वे उस वक्त वहीं थे, जब तीस हजारी कोर्ट के मध्यस्थता केंद्र में लड़ाई हुई. यहां क्लिक कर वीडियो देखें.
फैक्ट चेक के दौरान अप्रैल, 2024 में शूट किया गया व्लॉग भी मिला, जो तीस हजारी कोर्ट का था. व्लॉग में दिख रहा कमरा वायरल वीडियो से मैच खा रहा था, जिससे इसके लोकेशन की पुष्टि भी हो गई. इसे वीडियो के 1.52 मिनट के टाइम स्टैंप पर देखा जा सकता है. यहां क्लिक कर यूट्यूब व्लॉग देखें.
इसके अलावा भी कई सारे ऐसे पोस्ट मिले, जिन्हें 12 मई, 2024 को पोस्ट किया गया था. ये पोस्ट स्वाति मालीवाल के साथ हुई कथित मारपीट के पहले के थे. एक ऐसे ही पोस्ट को @iAtulKrishan1 नाम के यूजर ने पोस्ट किया था.
इसने वीडियो के कैप्शन में लिखा, "झड़प/फुल ड्रामा. दिल्ली के तीस हजारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें परिवार के सदस्यों को मध्यस्थता केंद्र में एक-दूसरे से झड़प करते हुए देखा जा सकता है. ये लोग यहां विवाद निपटाने आए थे, लेकिन खुद ही एक-दूसरे से भिड़ गए."
Disclaimer: This story was originally published by Boom, and translated by ABP Live as part of the Shakti Collective.
यह भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे की पार्टी के रोड शो में लहराया पाकिस्तानी झंडा? जानिए कितना सच है ये दावा