Fact Check: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के दौरान हैदराबाद में हुई गड़बड़ी, जानिए वायरल वीडियो का सच
Fact Check News: वीडियो में दावा किया जा रहा है कि हाल ही में हुए 2024 लोकसभा चुनावों के दौरान हैदराबाद के बहादुरपुरा में AIMIM की ओर से जो धांधली की गई है.
Hyderabad Viral Video Fact Check: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो (यहां, यहां, यहां और यहां) तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति मतदान केंद्र में दूसरों के लिए वोट डालते हुए दिख रहा है.
इसे इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि ये वीडियो दिखाता है कि एआईएमआईएम ने हाल ही में हुए 2024 लोकसभा चुनावों में मतदान के दौरान बहादुरपुरा हैदराबाद में कैसे धांधली की.
ऐसे ही पोस्ट के अर्काइव्ड वर्जन यहां, यहां और यहां पाए जा सकते हैं.
क्या किया जा रहा है दावा?
इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि हाल ही में हुए 2024 लोकसभा चुनावों के दौरान हैदराबाद के बहादुरपुरा में AIMIM की ओर से जो धांधली की गई है, वह इस वीडियो में है.
क्या निकला फैक्ट चेक में?
जब टीम ने इस वायरल वीडियो की पड़ताल की तो पता चला कि यह वीडियो पश्चिम बंगाल में 2022 के नगर निगम चुनावों के दौरान हुई धांधली का है. न्यूज रिपोर्ट्स के अनुसार, ये विजुअल्स पश्चिम बंगाल के दक्षिण दम-दम में वॉर्ड 33 के बूथ 106 पर एक पोलिंग एजेंट को दूसरों के स्थान पर वोट डालते हुए दिखाते हैं. इस वीडियो का हैदराबाद में हाल ही में संपन्न 2024 लोकसभा चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है. 2024 के लोकसभा चुनावों के दौरान हैदराबाद में धांधली की किसी भी घटना की कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली है. इसलिए पोस्ट में किया गया दावा भ्रामक है.
हाल ही में हुए 2024 लोकसभा चुनावों के दौरान हैदराबाद में किसी भी गैरकानूनी गतिविधियों या धांधली की घटनाओं की कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली है.
इस तरह सामने आई हकीकत
वायरल वीडियो के बारे में जानकारी जुटाने के लिए टीम ने इसके कीफ्रेम्स का इस्तेमाल कर गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया. इस दौरान पता चला कि यही वीडियो TV9 बांग्ला ने 27 फरवरी 2022 को अपने यूट्यूब चैनल पर प्रकाशित किया था. इस वीडियो रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना पश्चिम बंगाल में दक्षिण दम-दम नगर पालिका के वार्ड 33 में लेकव्यू स्कूल के एक मतदान केंद्र पर हुई थी.
इस रिसर्च के दौरान टीम को यह भी पता चला कि वही विजुअल्स पश्चिम बंगाल भाजपा और पश्चिम बंगाल कांग्रेस के आधिकारिक एक्स (ट्विटर) हैंडल पर भी शेयर किए गए थे. दोनों पार्टियों ने आरोप लगाया कि इस घटना को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने अंजाम दिया है.
इस लीड के जरिये आगे की रिसर्च में टीम को इस घटना से जुड़ी कई बंगाली समाचार रिपोर्टें (यहां, यहां और यहां) मिलीं. इन रिपोर्टों के अनुसार, फरवरी 2022 में पूरे पश्चिम बंगाल में 108 नगर पालिकाओं में नगरपालिका चुनाव हुए थे. पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों से व्यापक हिंसा, धांधली और पुलिस के साथ झड़प की खबरें आईं. वायरल वीडियो पश्चिम बंगाल के दक्षिण दम दम नगर पालिका के वार्ड 33 में बूथ संख्या 106 का बताया जा रहा है. इस जानकारी से यह स्पष्ट है कि वायरल वीडियो में पश्चिम बंगाल में 2022 के नगर निगम चुनावों के दौरान हुई धांधली के दृश्य दिखाई दे रहे हैं.
फैक्टली ने पहले इस वीडियो के वायरल होने पर इसे 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव और 2023 के कर्नाटक विधानसभा चुनाव (यहां) से जोड़कर खारिज कर दिया था.
क्या निकला निष्कर्ष?
2022 के पश्चिम बंगाल नगर निगम चुनावों से जुड़े वीडियो को लोकसभा चुनाव 2024 में AIMIM की ओर से हैदराबाद के बहादुरपुरा में हुई धांधली का बताकर वायरल किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें
Disclaimer: This story was originally published by Factly and republished by ABP Live Hindi as part of the Shakti Collective.