NCP Candidate Anushakti Nagar Fahad Ahmad: महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में चर्चित चेहरों की फेहरिस्त में अब फहद अहमद का नाम भी शामिल हो गया है. समाजवादी पार्टी की युवा शाखा के पूर्व अध्यक्ष फहद को इस बार एनसीपी (शरद पवार) से अणुशक्ति नगर सीट पर चुनावी टिकट मिलना एक बड़ा आश्चर्य माना जा रहा है. यह उनका पहला विधानसभा चुनाव है, जहां वे पूर्व मंत्री नवाब मलिक की बेटी सना मलिक के खिलाफ अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
सना मलिक एनसीपी (अजित पवार) के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं, जिससे यह मुकाबला और भी दिलचस्प हो गया है. फहद का नामांकन स्वीकार होने पर उनकी भावुकता ने इस चुनावी जंग को और भी खास बना दिया है. एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में फहद अहमद ने कहा, "मेरी बहनों की दुआएं कबूल हो गई है. हिंदु बहनें मेरे लिए रो रहीं थी. मेरे जिंदगी का आज से एक ही मकसद है कि जितना हो सके मैं इन लोगों की मदद करूंगा. इनकी दुआओं की वजह से मेरे एफिडेविट स्वीकार हुआ है."
क्या खारिज हो गया था फहत अहमद का एफिडेविट?
एफिडेविट खारिज होने की खबर पर फहत अहमद कहते हैं, "एफिडेविट की खबर झूठी थी, मेरा कोई भी एफिडेविट रिजेक्ट नहीं हुआ है. कानून कहता है कि एक प्रत्याशी कितनी भी एफिडेविट दे सकता है. लोग मेरे लिए रो रहे थे. मैंने उन्हें क्या ही दिया है? मैंने बस एक सपना दिया है कि मैं इनके लिए अच्छा करूंगा. मैंने जितनी पढ़ाई की है या जितना सीखा है, उसका इस्तेमाल अणुशक्ति नगर के लिए करूंगा."
नामांकन दाखिल करने में कन्हैया कुमार, स्वरा भास्कर का साथ
फहत अहमद के नामांकन दाखिल करने में उनके साथ कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार और उनकी पत्नी और अभिनेत्री स्वरा भास्कर भी शामिल हुईं.