कोलकाताः केंद्र सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कोलकाता में ममता बनर्जी की रैली को संबोधित करने पहुंचे जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने रैली के मंच से मोदी सरकार पर करारा हमला बोला. इस दौरान उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को भी अपने निशाने पर लिया. फारूक अब्दुल्ला ने EVM को चोर मशीन कहा. इस दौरान मंच पर मौजूद सभी दलों के नेताओं से आह्वान किया कि हम सभी को आपसी भेदभाव भूलकर मिलकर चुनाव लड़ना होगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर हमें देश में मोहब्बत पैदा करना है तो बीजेपी को उखाड़ फेंकना होगा.


फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ''इवीएम चोर मशीन है. इस मशीन को खत्म करना चाहिए और इस मशीन से वोट कैसे चोरी की जाती है अभी हमने देखा है. हमें चुनाव आयोग से मांग करनी चाहिए कि फिर से बैलेट के जरिए चुनाव करवाना चाहिए.'' देश की हालत को लेकर फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ''मैं मुस्लमान जरूर हूं लेकिन भारत का हिस्सा हूं.


फारुक अब्दुल्ला ने कहा कि हर कश्मीरी इस देश के साथ रहना चाहता है. वहां के लोग आपके साथ रहना चाहते हैं. वहां के लोग आपके साथ जीना-मरना चाहते हैं. बीजेपी की सरकार ने साढ़े चार साल में देश को तोड़ दिया है. मैं कहता हूं कि अगर हमें आगे बढ़ना है तो हमें देश के लोगों को उस प्रांत से मोहब्बत करनी होगी. वहां के लोगों से मोहब्बत करनी होगी.''


इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के 70 साल बाद भारत के सामने फिर से चुनौती आई है. लोगों को बांटा जा रहा है. मुसलमानों को हिंदुओं से अलग किया जा रहा है. असम में लोगों के बीच आग लगी हुई है. मणिपुर और नगालैंड हर जगह आग लगाई जा रही है. भारत के नेताओं को एकजुट होकर देश को इस आग से बचाना होगा.


यह भी पढ़ें-


ममता की मेगा रैली: 4 सीएम, 6 पूर्व सीएम सहित एक पूर्व पीएम का बीजेपी के खिलाफ हल्ला बोल