नई दिल्लीः पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का रोड शो था जिसमें आगजनी और हंगामा हुआ. टीएमसी छात्र परिषद और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हुई. रोड शो में लगे वाहनों में आग लगाई गई. इसके बाद अमित शाह ने रोड शो खत्म कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने बाद में लाठीचार्ज किया और संग्राम को नियंत्रित किया.
अमित शाह ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा कि रोड शो खत्म कर दिया गया है. विवेकानंद जी की मूर्ति पर माला चढ़ाने का प्रस्तावित कार्यक्रम था उसे भी पूरा नहीं किया जा सका. रोड शो में बवाल के बाद पुलिस ने उन्हें घेर लिया और दूसरे मार्ग से सुरक्षित स्थान पर ले गई. इसके अलावा पुलिस ने कोई मदद नहीं की और मूकदर्शक बनी रही.
अमित शाह ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पहले काले झंडे लेकर प्रदर्शन किया और उसके बाद वाहनों पर डंडे फेंके. इसके बाद कई वाहनों में आग लगा दी गई. अमित शाह ने ये भी कहा कि दो जगहों पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर हमले की कोशिश हुई. ममता बनर्जी बंगाल में लोकतंत्र की हत्या कराने की कोशिश कर रही हैं. ममता दीदी हिंसा कराने का प्रयास करा रही है.
कोलकाता में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान विद्यासागर कॉलेज में ईश्वरचंद्र विद्यासागर की मूर्ति में भी तोड़फोड़ की गई.
इसके बाद टीएमसी के डेरेक ओ ब्रायन ने इसको लेकर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि 'बंगाल से बाहर के बीजेपी के गुंडों ने कॉलेज के अंदर घुसकर ईश्वरचंद्र विद्यासागर की मूर्ति को तोड़ दिया. बाहरी बीजेपी की हिंसक भीड़ ने शाह की मौजूदगी में ये काम किया. आप बंगाल के बारे में कितना कम जानते हो, इसका इतिहास, इसकी संस्कृति.. जो आपने आज किया है उसके लिए बंगाल आपको कभी माफ नहीं करेगा.'
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कोलकाता के धर्मतल्ला स्थित शहीद मीनार मैदान से रोड शो शुरू किया था जो विवेकानन्द हाउस में खत्म होना था. इस रोड शो को मेगा शो में तब्दील करने के लिए बीजेपी पिछले कई दिनों से तैयारी कर रही थी. कल देर शाम बंगाल बीजेपी प्रभारी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और राष्ट्रीय महासचिव अनिल जैन ने रोड शो के रूट का अवलोकन किया था.
राहुल गांधी का पीएम मोदी पर तंज, पूछा- बारिश में क्या सभी विमान रडार से गायब हो जाते हैं?
माफी की शर्त पर SC ने प्रियंका शर्मा की रिहाई के दिए आदेश, ममता का मीम पोस्ट करने पर हुई थी गिरफ्तार
मणिशंकर अय्यर ने PM मोदी के लिए 'नीच आदमी' वाले बयान को सही ठहराया, BJP बोली- नाश तय है
गृह मंत्री राजनाथ सिंह का दावा- बीजेपी को 2014 की तुलना में अधिक सीटें मिलेंगी