Gujarat Election Opinion Poll: गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election 2022) के लिए पहली बार मतदान करने जा रहे वोटर (First Time Voters) आम आदमी पार्टी (AAP) को झटका दे सकते हैं, ऐसी आशंका ओपिनियन पोल (Opinion Poll) के नतीजों से पैदा हुई है. 


निर्वाचन आयोग के मुताबिक, इस बार (2022) के गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए फर्स्ट टाइम वोटर्स की संख्या 11.74 लाख है. कुल मतदाताओं के मुकाबले यह संख्या 2.39 फीसदी हैं. इनमें 18-19 वर्ष आयु के मतदाता हैं. पिछले चुनाव के मुकाबले फर्स्ट टाइम वोटर्स की संख्या में कुछ कमी आई है लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि नए मतदाताओं का एक-एक वोट बेहद कीमती है. 


गुजरात में फर्स्ट टाइम वोटर किसे वोट करेगा?


नए मतदाताओं को रिझाने के लिए सभी पार्टियां सोशल मीडिया पर जमकर जोर लगा रही हैं. इसी बीच एक ओपनियन पोल के नतीजों ने नए मतदाताओं का रुझान बताने की कोशिश की है. 


India TV-Matrize Opinion Poll के मुताबिक, सर्वेक्षण में सवाल पूछा गया कि गुजरात में फर्स्ट टाइम वोटर किसे वोट करेगा? इस पर जवाब मिला कि सबसे ज्यादा 47 फीसदी फर्स्ट टाइम वोटर बीजेपी को वोट देंगे. 32 फीसदी नए मतदाता कांग्रेस को वोट करेंगे. आम आदमी पार्टी के खाते में 15 फीसदी फर्स्ट टाइम वोटर्स के वोट आएंगे और अन्य की झोली ऐसे 6 फीसदी मत जाएंगे.


मतदाता संख्या में कितना अंतर?


चुनाव आयोग के मुताबिक, इस बार गुजरात में कुल मतदाताओं की संख्या 4.9 करोड़ है. जिनमें 2.35 करोड़ ऐसे मतदाता है जो 40 साल उम्र तक के हैं. 2017 के गुजरात विधानसभ चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 4.33 करोड़ थी. जिनमें 11.8 लाख यानी 2.7 फीसदी मतदाता पहली बार वोट डालने के लिए पंजीकृत हुए थे. 


'आप' की क्या है योजना?


बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 29 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, जिसमें से सभी की जमानत जब्त हो गई थी. इस बार 'आप' ने सभी 182 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे लेकिन सूरत पूर्व से कंचन जरीवाला की ओर से नामांकन वापस लिए जाने के बाद फिलहाल पार्टी के 181 प्रत्याशी मैदान में हैं. 


जानकार मानते हैं कि पंजाब के नतीजों से उत्साहित आम आदमी पार्टी को गुजरात में पैठ बनाने की उम्मीद जगी है, इसलिए पार्टी चुनाव प्रचार में कोई कसर बाकी नहीं रख रही. गुजरात में दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा और मतगणना आठ दिसंबर को होगी.


यह भी पढ़ें- Gujarat Election 2022: गुजरात चुनाव से 9 दिन पहले कांग्रेस को झटका, इस पार्टी में शामिल हुईं ये नेता