यूपी चुनाव के छठे चरण के लिए दिग्गजों का दंगल जारी, पीएम मोदी महाराजगंज में तो अखिलेश अंबेडकरनगर में करेंगे रैली
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुना के छठवें चरण के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर योगी, अखिलेश, प्रियंका की जनसभाएं-रैली होनी है.
![यूपी चुनाव के छठे चरण के लिए दिग्गजों का दंगल जारी, पीएम मोदी महाराजगंज में तो अखिलेश अंबेडकरनगर में करेंगे रैली For the sixth phase of the UP elections today there will be a riot of veterans PM Modi will hold a huge rally in Maharajganj and Akhilesh in Ambedkarnagar यूपी चुनाव के छठे चरण के लिए दिग्गजों का दंगल जारी, पीएम मोदी महाराजगंज में तो अखिलेश अंबेडकरनगर में करेंगे रैली](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/28/ba62f538a9640c3b9e926ec1fd741638_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुना के छठवें चरण का मतदान 3 मार्च को कराया जाएगा. सभी राजनीतिक दलों ने अपना प्रचार इस चरण के लिए शुरू कर दिया है. सत्तारूढ़ दल समेत विपक्ष जनता को लुभाने और वोट मांगने के लिए एड़ी चोटी लगाए हुए है. इसी कड़ी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर योगी, अखिलेश, प्रियंका की जनसभाएं-रैली होनी है. कोई नेता महाराजगंज, कुशीनगर में जनता को लुभाएगा तो कोई बलिया, संतकीबरनगर में अपनी पार्टी के पक्ष में वोट मांगेंगे. बता दें, इस चरण में 57 सीटों पर मतदान कराया जाएगा जिसके लिए कुल 676 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
आइये देखते हैं किस नेता की कौन से जिले में होगी आ रैली-जनसभा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
यूपी विधानसभा चुनावों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराजगंज और बलिया में प्रत्याशियों को जिताने के लिए रैली करेंगे. पीएम मोदी 11.30 बजे महाराजगंज जिले के फरेंदा, पनियरा, नौतनवा, सिसवां और महाराजगंज और कुशीनगर की रामकोला विधानसभाओं की संयुक्त रैली को संबोधित करेंगे. जानकारी के मुताबिक, रैली अंबेडकर डिग्री कॉलेज महाराजगंज में होगी. इसके बाद पीएम दोपहर 2.50 बजे बलिया के हैबतपुर में होने वाली सभा में जिले की बेलथरारोड, रसड़ा, सिकंदरपुर, फेफना, बलिया, बांसडीह और बैरिया की संयुक्त रैली में बोलेंगे.
अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज 4 जनसभाएं करेंगे. उनका ये संबोधन 12.15 बजे से शुरू होगा. जानकारी के मुतबाकि, पहले कुशीनगर में उसके बाद 1.45 बजे मेंहदावल विधानसभा संतकबीरनगर में फिर 3 बजे इटवा और फिर 4.30 बजे बस्ती में होगा.
जेपी नड्डा
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज जनसभाओं को संबोधित करेंगे. दोपहर 12 बजे मछलीशहर विधानसभा जौनपुर में उसके बाद दोपहर दोपहर 2.10 बजे मझवां विधानसभा, मिर्ज़ापुर में और आखिर में शाम 4.10 बजे चकिया विधानसभा, चंदौली में उनका संबोधन होगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 5 जनसभाएं करेंगे. सबसे पहले गोरखपुर में 11.05 मिनट पर उनका संबोधन शुरू होगा. उसके बाद सीएम दोपहर 12.15 बजे देवरिया में रैली को संबोधित करेंगे. जिसके बाद 1.15 बजे देवरिया में 2.15 बजे रुद्रपुर में दोपहर दोपहर 3.15 बजे खजनी वहीं उसके बाद सीएम योगी शाम 4.10 बजे से शाम 6.10 तक गोरखपुर नगर क्षेत्र में रोड शो करेंगे.
अखिलेश यादव
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज अंबेडकनगर, बस्ती व संतकबीरनगर के चुनावी दौरे पर रहेंगे. सुबह 11:30 बजे अंबेडकरनगर जिले में, दोपहर 12:35 बजे अंबेडकरनगर जिले में, दोपहर 1:30 बजे अंबेडकर नगर जिले में, दोपहर 2:20 बजे बस्ती जिले में वहीं, दोपहर 3:20 बजे संतकबीर नगर जिले में उनका संबोधन होगा.
प्रियंका गांधी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज उत्तर प्रदेश में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव अभियान में हिस्सा लेंगी. सुबह 11 बजे बलिया से शुरुआत कर वो दोपहर 12 बजे उनका फेफना में रोड शो होगा जिसके बाद दोपहर 1.30 बजे कुशीनगर में उनकी जनसभा होगी और 3 बजे रुद्रपुर, देवरिया में डोर टू डोर अभियान चलेगा.
यह भी पढ़ें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)