Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में हैं. हरियाणा में सरकार बनाने के लिए बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के नेता अपने दम पर सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं लेकिन इस बीच दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सबको चौंकाने वाला दावा कर दिया है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनके बिना यानी आम आदमी पार्टी के बिना हरियाणा में कोई सरकार बना ही नहीं सकता. अरविंद केजरीवाल के दावे ने उन्हें किंगमेकर की भूमिका में ला खड़ा कर दिया है. हालांकि, ये देखना दिलचस्प होगा कि उनका ये दावा किस हद तक हकीकत में तब्दील होता है.
अरविंद केजरीवाल ने किया ये दावा
केजरीवाल के नाम पर खाली कुर्सी अपने पास रखकर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी सरकार चला रही हैं तो वहीं अरविंद केजरीवाल पूरी ताकत से हरियाणा विधानसभा चुनाव में उतरे हुए हैं. अरविंद केजरीवाल हरियाणा में लगातार रोड शो करते हुए प्रचार में जुटे हैं. अरविंद केजरीवाल ने रोड शो के दौरान कहा, 'आज लोग पूछते हैं कि आप की सरकार बन रही है क्या तो मैं कहता हूं कि हमारे बिना भी सरकार नहीं बन रही है. जो भी सरकार बनेगी आम आदमी पार्टी के समर्थन से बनेगी.'
केजरीवाल के दावे पर खड़े हुए सवाल
यूं तो केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव 2024 में भी कई बड़े दावे किए लेकिन उन्हें न तो दिल्ली में ही एक सीट मिली और न ही उनका हरियाणा में खाता खुल सका. सवाल ये है कि 90 सीटों वाले हरियाणा में क्या वाकई केजरीवाल किंगमेकर बन कर उभरेंगे? दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दावे पर विपक्षी दलों के INDIA गठबंधन के नेता ही सवाल खड़े कर रहे हैं. इसी क्रम में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, 'हरियाणा में दूर-दूर तक कोई आम आदमी पार्टी का नेता-कार्यकर्ता ढूंढते नहीं मिलते. केजरीवाल को हरियाणा में कोई सुनने को तैयार नहीं है.'
ये भी पढ़ें: अजित पवार के बेटे लड़ेंगे इलेक्शन? महाराष्ट्र चुनाव से पहले पिता अजित ने दिया यह जवाब