हरियाणा: क्या JJP में शामिल होंगे पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर? दुष्यंत चौटाला के साथ आज करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
टिकट बंटवारे से नाराज हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. प्रेस कॉन्फ्रेंस में दुष्यंत की मौजूदगी की वजह से ही उनके जेजेपी में जाने के कयास लग रहे हैं.
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर आज जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) में शामिल हो सकते हैं. दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में आज सुबह साढे़ 10 बजे वो प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. पहले यह प्रेस कॉन्फ्रेंस 11 बजे होने होने वाली थी लेकिन इसके वक्त में बदलाव किया गया है. इस दौरान जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला भी उनके साथ मौजूद रहेंगे. दुष्यंत की मौजूदगी की वजह से ही उनके जेजेपी में जाने के कयास लग रहे हैं.
अशोक तंवर की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि ''आपको यह सूचित करना है कि आज कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस जो सुबह 11 बजे थी, वह अब सुबह साढ़े 10 बजे होगी. दुष्यंत चौटाला भी इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे.''
बता दें कि टिकट बंटवारे से नाराज हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. तंवर के इस्तीफ़े के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वो बीजेपी में शामिल हो सकते हैं लेकिन उन्होंने साफ कर दिया था कि उन्हें बीजेपी की तरफ़ से छह बार निमंत्रण आ चुका है, लेकिन वो बीजेपी में शामिल नहीं होंगे. उन्होंने कहा था कि ''अगर ऐसा करना होता तो मैं पहले ही कर चुका होता.''
दरअसल, अशोक तंवर को हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की तरफ से एक भी टिकट नहीं दी गई थी. अशोक तंवर अपने समर्थकों के लिए 15 टिकट मांग रहे थे लेकिन जब टिकटों की घोषणा हुई तो तंवर के हिस्से में एक भी सीट नहीं आयी. इसके बाद अपने समर्थकों की अनदेखी से नाराज तंवर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया.
यह भी पढ़ें-
Analysis- विधानसभा चुनाव: बीजेपी के ट्रैप में फंसा विपक्ष, मुद्दों पर मजबूत आवाज देने में विफल