तेलंगाना: टिकट न मिलने से नाराज हुईं हैदराबाद की पूर्व मेयर, दिल्ली में राहुल गांधी के आवास के बाहर धरने पर बैठीं
टिकट न मिलने से नाराज हैदराबाद की पूर्व मेयर बांदा कार्तिका रेड्डी दिल्ली में राहुल गांधी के आवास के बाहर अपने पति के साथ धरने पर बैठ गई हैं.
नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने पर अब नेताओं की नाराजगी खुलकर सामने आ रही है. कांग्रेस पार्टी के लिए एक ऐसा ही चौंकाने वाला मामला तेलंगाना से आया है. टिकट न मिलने से नाराज हैदराबाद की पूर्व मेयर बांदा कार्तिका रेड्डी दिल्ली में राहुल गांधी के आवास के बाहर अपने पति के साथ धरने पर बैठ गई हैं.
Disappointed on being denied a ticket, former Hyderabad Mayor Banda Karthika Reddy sits on a dharna with her husband, outside Rahul Gandhi's residence in Delhi #TelanganaElections pic.twitter.com/YdhYmwQkIH
— ANI (@ANI) November 15, 2018
बता दें कि आगामी तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और टीडीपी की ओर से घोषित उम्मीदवारों की पहली सूची के बाद से ही असंतोष उभर कर सामने आ रहा है. कांग्रेस ने सोमवार देर रात 65 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी.
तेलंगाना: विधानसभा चुनाव से पहले टीआरएस को झटका, पूर्व विधायक बीजेपी में हुईं शामिल
119 सदस्यीय विधानसभा के लिए सात दिसंबर को होने वाले चुनाव के लिए कांग्रेस महागठबंधन का हिस्सा है. इस गठबंधन में कांग्रेस, टीडीपी, सीपीआई और तेलंगाना जन समिति (टीजेएस) शामिल है.
यह भी देखें