नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने पर अब नेताओं की नाराजगी खुलकर सामने आ रही है. कांग्रेस पार्टी के लिए एक ऐसा ही चौंकाने वाला मामला तेलंगाना से आया है. टिकट न मिलने से नाराज हैदराबाद की पूर्व मेयर बांदा कार्तिका रेड्डी दिल्ली में राहुल गांधी के आवास के बाहर अपने पति के साथ धरने पर बैठ गई हैं.





बता दें कि आगामी तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और टीडीपी की ओर से घोषित उम्मीदवारों की पहली सूची के बाद से ही असंतोष उभर कर सामने आ रहा है. कांग्रेस ने सोमवार देर रात 65 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी.


तेलंगाना: विधानसभा चुनाव से पहले टीआरएस को झटका, पूर्व विधायक बीजेपी में हुईं शामिल


119 सदस्यीय विधानसभा के लिए सात दिसंबर को होने वाले चुनाव के लिए कांग्रेस महागठबंधन का हिस्सा है. इस गठबंधन में कांग्रेस, टीडीपी, सीपीआई और तेलंगाना जन समिति (टीजेएस) शामिल है.


यह भी देखें