नई दिल्लीः पूर्व मंत्री और बीजेडी पिपली विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार प्रदीप महारथी को चुनाव फ्लाइंग स्क्वाड के सदस्यों और स्टेटिक सर्विलांस टीम के हमले के कुछ घंटे बाद गिरफ्तार कर लिया गया. प्रदीप महारथी के फार्म हाउस पर छापा मारने पहुंची स्क्वाड टीम पर महारथी एवं उनके समर्थकों ने मिलकर जानलेवा हमला किया था जिसमें मजिस्ट्रेट समेत सात लोग घायल हो गए थे.


इस मामले की छानबीन करने के बाद आज उन्हें पिपली थाने में पूछताछ के लिए बुलाया गया था, थाने से ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रदीप महारथी को दफा 307, 353, 323, 341, 342, 148, 149 एवं दफा 171, 186 के तहत गिरफ्तार किया गया है.


चुनाव फ्लाइंग स्क्वायड के मजिस्ट्रेट रबी नारायण पात्रा पर कल देर रात ओडिशा के पुरी जिले के पिपली में हमला किया गया जब बीजेडी विधायक प्रदीप महारथी के फार्महाउस में छापेमारी करने गए थे. फ्लाइंग स्क्वाड के 15 सदस्य, एक स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) और एक वीडियोग्राफी टीम 23 अप्रैल को तीसरे चरण के मतदान से पहले मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए रुपये और शराब के वितरण के बारे में विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी प्राप्त करने पर विधायक के फार्महाउस पर पहुंची थी.


जैसे ही टीम लगभग 12:30 बजे वहां पहुंची, उनका अपमान किया गया और मजिस्ट्रेट पर विधायक के समर्थकों ने हमला किया गया जिसमें मजिस्ट्रेट रबी नारायण पात्रा घायल हो गए थे.


इसके अलावा, फ्लाइंग स्क्वायड के कैमरा उपकरणों को भी उपद्रवियों द्वारा तोड़ दिया गया. अपनी जान बचाने के लिए टीम मौके से भाग गई और एक वाहन को पीछे छोड़ दिया.  सभी घायलों को पहले पिपली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां से बाद में पात्रा को इलाज के लिए कैपिटल अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया.


महाराष्ट्र में बोले पीएम मोदी- जब तक मैं हूं आरक्षण खत्म नहीं होगा


स्मृति पर भड़कीं प्रियंका गांधी, कहा- जूते बांटकर अमेठी का किया अपमान, अब वोटों की भीख वो लोग मांगेंगे


मोदी जी सिर्फ चार साल के थे जब पंडित नेहरू ने एटॉमिक एनर्जी का संस्थान बना दिया था-अशोक गहलोत


पाकिस्तान को पीएम मोदी की चेतावनी, कहा- हमने परमाणु बम दीवाली के लिए नहीं बचा रखे हैं