पूर्व सेना उपाध्यक्ष ने थामा बीजेपी का दामन, कहा- BJP किसी भी फौजी की पहली पसंद
सरथ चंद को जून 1979 में गढ़वाल राइफल्स में नियुक्त किया गया था और पिछले साल 1 जून को भारतीय सेना के उपाध्यक्ष के रूप में सेवानिवृत्त हुए थे. बीजेपी ज्वाइन करने के बाद उन्होंने कहा कि मेरा 39 साल का करियर रहा है, जितना बीजेपी ने फौज कर लिए किया है किसी और ने नहीं किया. बीजेपी किसी भी फौजी की पहली चॉइस है.
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच आज बीजेपी के साथ एक और बड़ा नाम जुड़ गया. लेफ्टिनेंट जनरल शरत चंद्र (रिटा.) ने आज केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थाम लिया. लेफ्टिनेंट जनरल शरत चंद्र पूर्व सेना सेना उप प्रमुख भी रहे हैं. उन्होंने जनवरी 2017 से अपने रिटायरमेंट जून 2018 तक सेना उप प्रमुख का पद संभाला. बीजेपी में शामिल होते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी किसी भी फौजी की पहली चॉइस है.
Delhi: Lt. General (Retired) Sarath Chand, former Vice Chief of Army Staff, joins BJP in presence of Union Minister & party leader Sushma Swaraj. pic.twitter.com/cHlZBgm7xi
— ANI (@ANI) April 6, 2019
लेफ्टिनेंट जनरल शरत चंद्र ने कहा, ''कभी सोचा नहीं था पॉलिटिक्स जॉइन करूंगा, अभी जो समय है उसमें एक मजबूत लीडरशिप की ज़रूरत है. मैं प्रधानमंत्री से से प्रेरित हुआ और लगा कि देश की सेवा में जो सहयोग कर सकता हूं करना चाहिए.'' उन्होंने कहा कि मेरा 39 साल का करियर रहा है, जितना बीजेपी ने फौज कर लिए किया है किसी और ने नहीं किया. बीजेपी किसी भी फौजी की पहली चॉइस है.
सरथ चंद को जून 1979 में गढ़वाल राइफल्स में नियुक्त किया गया था और पिछले साल 1 जून को भारतीय सेना के उपाध्यक्ष के रूप में सेवानिवृत्त हुए थे. वह सेना में कमान के हर चरण में सक्रिय युद्ध नेतृत्व की भूमिकाओं में रहे हैं. बता दें कि लेफ्टिनेंट जनरल सरथ चंद ने पिछले साल कम रक्षा बजट और पुरानी सैन्य मशीनरी के लिए सरकार की आलोचना भी की थी.