वाराणसीः पीएम मोदी के चार प्रस्तावकों को भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता मिला
वाराणसी में पीएम मोदी के प्रस्तावक बनाए गए डॉ रमाशंकर पटेल, सुभाष गुप्ता, अन्नपूर्णा शुक्ला और डोम राजा परिवार से जगदीश चौधरी शामिल थे. इन लोगों को प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है.
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी कल 30 मई को दूसरी बार शपथ ग्रहण करेंगे. वाराणसी के सांसद के नामांकन के तौर पर पीएम मोदी के लिए चार लोगों को प्रस्तावक बनाया गया था. प्रस्तावक बनाए गए डॉ रमाशंकर पटेल, सुभाष गुप्ता, अन्नपूर्णा शुक्ला और डोम राजा परिवार से जगदीश चौधरी शामिल थे. इन लोगों को प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है. सभी लोगों को आज दोपहर में निमंत्रण मिला है जिसे लेकर लोग बेहद उत्साहित हैं.
बीजेपी राष्ट्रीय परिषद के सदस्य सुभाष गुप्ता ने कहा कि उन्हें निमंत्रण तो मिला है लेकिन वह अपने नए मकान के गृह प्रवेश कार्यक्रम को लेकर शपथ ग्रहण समारोह में नहीं जा पा रहे हैं. प्रधानमंत्री ने पिछले 5 सालों में सर्वांगीण विकास के लिए आधारशिला रख दी है हम आने वाले अगले 5 वर्षों में दुनिया में एक महाशक्ति के रूप में उभरकर सबके सामने आएंगे. सुभाष ने कहा कि आने वाले समय में भारत आध्यात्मिक सामाजिक और आर्थिक दृष्टि से हर क्षेत्र में नेतृत्व करने की क्षमता रखता है.
प्रधानमंत्री के प्रस्तावक के रूप में रहे डॉ रमाशंकर पटेल ने कहा कि अभी थोड़ी देर पहले जिला अध्यक्ष के माध्यम से हमें निमंत्रण मिला है और शाम को शिवगंगा एक्सप्रेस जाती है उससे हम लोगों के जाने की तैयारी है. रमाशंकर ने कहा कि उन्हें प्रस्तावक बनाए जाने और आज निमंत्रण मिलने की बेहद खुशी है. मोदी जी जमीनी नेता है इनका जो नारा है जय जवान जय किसान जय विज्ञान वह देश को जोड़ने का काम करता है. जवान देश की सुरक्षा के लिए है किसान देश की समृद्धि के लिए है और विज्ञान देश के विकास के लिए है. रमाशंकर ने कहा कि जब तक निमंत्रण नहीं मिला था उस समय तक पूरा विश्वास था कि खबर आएगी और निमंत्रण मिलेगा.
पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में जमीन से आसमान तक रायसीना पहाड़ी होगी अभेद्य किला