आंध्र प्रदेश के चार छात्रों को आर्किटेक्चर जेईई मुख्य परीक्षा में मिले शत प्रतिशत अंक
एनटीए ने कहा कि पहली बार जेईई-मुख्य परीक्षा में प्रश्नपत्र-2 (बी आर्क/बी प्लानिंग) की परीक्षा इस साल दो बार सीबीटी-ऑनलाइन मोड से कराई गई थी.
नई दिल्लीः मानव संसाधन विभाग (एचआरडी) की राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने मंगलवार को घोषणा की कि आर्किटेक्चर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई)-मुख्य परीक्षा में आंध्र प्रदेश के चार स्टूडेंट्स को पूरे 100 नंबर मिले हैं.
इन स्टूडेंट्स के नाम हैं गोल्लापुडी एन लक्ष्मी नारायण, कोरापति निखिल रत्न, सैकम रितेश रेड्डी और गुदला रघुनंदन रेड्डी. इस परीक्षा में कुल 2.27 लाख परीक्षार्थियों ने भाग लिया था.
एनटीए ने कहा कि पहली बार जेईई-मुख्य परीक्षा में प्रश्नपत्र-2 (बी आर्क/बी प्लानिंग) की परीक्षा इस साल दो बार सीबीटी-ऑनलाइन मोड से कराई गई थी.
टीवी अभिनेत्री अशनूर कौर ने CBSE 10वीं परीक्षा में लाए 93% अंक, मेकअप रूम में करती थीं पढ़ाई
ममता दीदी के घर में मोदी का आखिरी प्रहार ! देखिए बंगाल की 'रक्तचरित्र' वाली राजनीति का आखिरी एपिसोड