हरियाणा: चुनाव से पहले दूसरी पार्टी का दामन थामने वाले इन 14 धुरंधरों के हिस्से आयी हार
हरियाणा में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. चुनाव नतीजों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय से मनोहर लाल खट्टर और देवेंद्र फडणवीस समेत महाराष्ट्र और हरियाणा की जनता को धन्यवाद दिया. प्रधानमंत्री ने दोनों राज्यों की सरकार की विजय को अभूतपूर्व बताया.
नई दिल्ली: बीजेपी गठबंधन को महाराष्ट्र में तो पूर्ण बहुमत लेकिन हरियाणा में जीत कर भी जीत ना मिली, बहुमत के जादुई आंकड़े से बीजेपी दूर रह गई. हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों में किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिला. 40 सीटों के साथ बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी तो वहीं कांग्रेस ने 31 सीटों के साथ जबरदस्त वापसी की है. इस चुनाव में जेजेपी के दुष्यंत चौटाला किंगमेकर की भूमिला में उभरे हैं. जेजेपी के खाते में 10 सीटें आई हैं तो वहीं 9 पर निर्दलियों ने कब्जा जमाया.
हरियाणा के इस सियासी समर में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी थी. इनमें कई दिग्गजों को हार का मुंह देखना पड़ा था. चुनाव से ऐन पहले मौका देखर पार्टी बदलने वाले हरियाणा के सियासी सूरमाओं को भी जनता ने साफ संदेश दिया कि सिर्फ पार्टी बदलने भर से कुछ नहीं होगा. इसी का नतीजा है कि अपनी पार्टी छोड़ टिकट के लालच में दूसरों का दामन थामने तामने वाले बीजेपी, कांग्रेस और जेजेपी के 14 धुरंधरों के नसीब में हार ही आई. वहीं 12 ऐसे भी चेहरे हैं जो अपनी पार्टी छोड़कर गए और जीत भी हासिल की.
बात उनकी जो पार्टी छोड़ कर गए और हार गए
1. दादरी: कांग्रेस छोड़ जेजेपी में पहुंचे पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान हारे 2. फरीदाबाद एनआईटी: इनेलो छोड़कर भाजपा में गए विधायक नगेंद्र भड़ाना हारे 3. फिरोजपुर झिरका: इनेलो छोड़कर कांग्रेस में गए विधायक नसीम अहमद हारे 4. नूंह: इनेलो छोड़कर भाजपा में गए विधायक जाकिर हुसैन हारे 5. गोहाना: राजकुमार सैनी ने बीजेपी से बागी होकर लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी बनाई, हार गए 6. जुलाना: इनेलो छोड़कर भाजपा में गए विधायक परमिंदर ढुल हारे 7. कलायत: विधायक जयप्रकाश कांग्रेस में गए, हारे 8. पंचकूला: पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन कांग्रेस के टिकट पर लड़े, हारे 9. थानेसर: इनेलो छोड़कर कांग्रेस में आए पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा हारे 10. मुलाना; इनेलो से भाजपा में आए पूर्व विधायक राजबीर बराड़ा हारे 11. कालांवाली: अकाली दल छोड़ बीजेपी का दामन थामने वाले विधायक बलकौर सिंह हारे 12. रानियां: इनेलो छोड़कर भाजपा में गए विधायक रामचंद्र कंबोज हारे 13. अंबाला: इनेलो से कांग्रेस में आए पूर्व विधायक जसबीर मल्लौर हारे 14. जगाधरी: बसपा से कांग्रेस में आए पूर्व डिप्टी स्पीकर अकरम खान हारे