MVA Manifesto: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और एनसीपी (एस) प्रमुख शरद पवार ने कार्यक्रम के दौरान विपक्षी गुट का बुधवार (06 नवंबर) को घोषणापत्र जारी किया. महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी ने वोटरों को लुभाने के लिए कई चुनावी वादे किए हैं, जिसमें महिलाओं, किसानों और युवाओं पर ध्यान दिया गया है.


मुंबई में जनता को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, "यह विचारधारा की लड़ाई है. एक तरफ हमारे पास बीजेपी और आरएसएस हैं, जबकि दूसरी तरफ INDIA गठबंधन है. एक तरफ बीआर अंबेडकर का संविधान, समानता और मोहब्बत और सम्मान है, जबकि दूसरी तरफ बीजेपी और आरएसएस संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं."


महाराष्ट्र के लिए कांग्रेस की पांच गारंटी 


1.  25 लाख की आरोग्य बीमा.
2. महिलाओं को हर महीने तीन हजार रुपये.
3. समानता की गारंटी और जातीगत जनगणना की जाएगी और 50 प्रतिशत आरक्षण को हटाकर इसे बढ़ाया जाएगा.
4. किसानों के तीन लाख रूपये तक की कर्ज माफी. नियमित रूप से कर्ज चुकाने पर पचास हजार की प्रोत्साहन राशि.
5. युवाओं को हर महीने चार हजार बेरोजगारी भत्ता. 


उद्धव ठाकरे ने भी दी गारंटी 


इस बीच, कांग्रेस की सहयोगी शिवसेना (यूबीटी) ने बीते दिन मंगलवार को अपने दम पर पांच गारंटी की घोषणा की. उद्धव ठाकरे ने कहा, "आज सरकारी स्कूलों में लड़कियों को मुफ्त शिक्षा मिलती है, लेकिन हम लड़कों को भी मुफ्त शिक्षा देंगे. राज्य सरकार लड़कियों को मुफ्त में उच्च शिक्षा दे रही है. लड़कों ने क्या अपराध किया है? हम उन्हें भी यही देंगे."


अबु आजमी का बीजेपी पर निशाना 


सपा नेता अबु आजमी ने बीकेसी की सभा में कहा, “यह सरकार डरा धमकाकर बनाई गई है, यह चुनी हुई सरकार नहीं है. 400 पार की बात करने वालों को 240 पर रोक दिया. 2014 से पहले कभी भी महाराष्ट्र में मोब लिन्चिंग नहीं हुई. बीफ के नाम पर लोगों की पिटाई की जा रही है. लव जिहाद नाम की कोई चीज नहीं थी, अब लव जिहाद, लैंड जिहाद, वोट जिहाद सब चल रहा है. क्या यह लोग जाहिल हैं क्या पढ़ाई लिखाई नहीं की.” उन्होंने नारा देते हुए आगे कहा, "आधी रोटी खाएंगे... महाविकास को जिताएंगे. हमारा एक ही लक्ष्य है बीजेपी हटाओ देश बचाओ."


(सूरज ओझा और कृष्णा ठाकुर के इनपुट के साथ)


ये भी पढ़ें: USA Election 2024: रामदास अठावले का बड़ा बयान, 'ट्रंप के जीतने की खुशी है लेकिन कमला हैरिस जीततीं तो...'