(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Full Details: 7 राज्यों की 59 सीटों पर वोटिंग आज, जानिए-छठे चरण का A टू Z ब्यौरा
Lok Sabha Election 2019: छठे चरण में चार पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, शीला दीक्षित, दिग्विजय सिंह और अखिलेश यादव किस्मत आजमा रहे हैं.
Lok Sabha Election 2019: 17वीं लोकसभा चुनने के लिए छठे चरण में सात राज्यों की 59 सीटों पर आज मतदान हो रहा है. इस चरण में 1.13 लाख बूथ पर 10.16 करोड़ मतदाता 979 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक छठे चरण में 311 उम्मीदवार करोड़पति हैं, जबकि 189 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. 2014 के नतीजों के हिसाब से देखा जाए तो बीजेपी इस चरण में सबसे मजबूत पार्टी नज़र आती है, क्योंकि उसे 59 में से 44 सीटों पर जीत मिली थी. वहीं 59 सीटों पर कांग्रेस के सिर्फ दो सांसद चुन कर आए थे.
10.16 करोड़ मतदाता डालेंगे वोट
छठे चरण में उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, मध्य प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा की 59 सीटों पर 10,16,47,624 वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. चुनाव आयोग ने छठे चरण की वोटिंग के लिए इन सात राज्यों में कुल 1,13,167 मतदान केंद्र बनाए हैं.
इन सीटों पर होगी वोटिंग
उत्तर प्रदेश: यूपी में 14 सीटों सुलतानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही की सीट पर मतदान होगा.
बिहार: छठे चरण में बिहार की 8 सीटों वाल्मीकिनगर, गोपालगंज, सीवान, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, महाराजगंज और वैशाली में मतदान होगा.
मध्य प्रदेश: इस चरण में मध्य प्रदेश की 8 सीटों मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ में मतदान होना है.
पश्चिम बंगाल: छठे चरण में राज्य की 8 सीटों तामलुक, कांठी, घाटल, झारग्राम, मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुरा और बिष्णुपुर में वोटिंग हो रही है.
झारखंड: इस चरण में झारखंड की चार सीटों गिरिध, धनबाद, जमशेदपुर और सिंहभूम पर मतदान होगा.
इसके अलावा छठे चरण में हरियाणा की सभी 10 सीटों और दिल्ली की सभी 7 सीटों पर मतदान होना है.
कौन कितनी सीटों पर लड़ रहा है चुनाव
बीजेपी: 54 कांग्रेस: 46 बीएसपी: 49 शिवसेना: 16 आप: 12 टीएमसी: 10 सीपीएम: 06 सीपीआई: 07 निर्दलीय: 757
2014 में किसको कितनी सीटें
बीजेपी: 44 अपना दल: 01 एलजेपी: 01 कांग्रेस: 02 एसपी: 01 इनेलो: 02 टीएमसी: 08
दांव पर है इन दिग्गजों की किस्मत
उत्तर प्रदेश: यूपी की आजमगढ़ सीट से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का मुकाबला बीजेपी के दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ से है. वहीं, इलाहाबाद सीट से बीजेपी उम्मीदवार रीता बहुगुणा जोशी का मुकाबला कांग्रेस के योगेश शुक्ला से है. सुल्तानपुर से बीजेपी की उम्मीदवार और मोदी सरकार में मंत्री मेनका गांधी का मुकाबला कांग्रेस के संजय सिंह से है.
मध्य प्रदेश: राज्य का सबसे चर्चित मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच भोपाल की सीट पर होगा. भोपाल सीट पर बीजेपी की प्रज्ञा सिंह ठाकुर का मुकाबला कांग्रेस के दिग्विजय सिंह से है. वहीं राज्य के दूसरा वीआईपी मुकाबला गुना लोकसभा सीट पर है जहां कांग्रेस के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीजेपी के केपी यादव टक्कर दे रहे हैं.
दिल्ली: यहां सभी सात सीटों पर छठे चरण में वोटिंग हो रही. बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से तीन बार की सीएम और दिल्ली कांग्रेस की अध्यक्ष शीला दीक्षित को टक्कर दे रहे हैं. पूर्वी दिल्ली से क्रिकेट से पॉलिटिक्स में एंट्री लेने वाले बीजेपी के गौतम गंभीर का मुकाबला कांग्रेस के अरविंदर सिंह लवली और आम आदमी पार्टी की आतिशी से है.
दक्षिण दिल्ली की सीट पर बीजेपी के रमेश बिधूड़ी, आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा और कांग्रेस के विजेंदर सिंह के बीच टक्कर है. दिल्ली के चांदनी चौक सीट से आप ने इस बार पंकज गुप्ता और कांग्रेस ने अपने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जेपी अग्रवाल को उतारा है. यह दोनों केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को टक्कर देंगे.
हरियाणा: राज्य की सभी 10 सीटों पर 12 मई को वोटिंग होगी. यहां सबसे वीआईपी सीट सोनिपत, रोहतक और हिसार है. सोनीपत में कांग्रेस ने दो बार के सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को चुनावी मैदान में उतारा है. भूपेंद्र सिंह का सामना इस सीट पर मौजूदा सांसद रमेश कौशिक है. वहीं जेजेपी के दिग्विजय सिंह चौटाला भी सोनीपत सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
हरियाणा की दूसरी वीआईपी सीट है रोहतक जहां भूपेन्द्र हुड्डा के बेटे और मौजूदा सांसद दीपेन्द्र हुडड्डा को बीजेपी के अरविंद शर्मा टक्कर दे रहे हैं. हिसार में तीन परिवार विरासत की लड़ाई लड़ रहे हैं. यहां से जेजेपी ने मौजूदा सांसद दुष्यंत चौटाला को, बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेंद्र सिंह को और कांग्रेस ने कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य को मैदान में उतारा है.
बिहार: मोतिहारी से पांच बार के सांसद रहे राधामोहन सिंह की प्रतिष्ठा दांव पर लगने की वजह यह है कि वे इस बार अपना आखिरी चुनाव लड़ रहे हैं. केंद्रीय मंत्री राधामोहन का सामना RLSP उम्मीदवार आकाश सिंह हैं वो राजनीति में अपना डेब्यू कर रहे हैं.
झारखंड: धनवाद लोकसभा सीट पर बीजेपी छोड़ कांग्रेस का दामन थामने वाले कीर्ति आजाद की किस्मत दांव पर लगी है. इस बार बिहार के दरभंगा लोकसभा सीट की जगह उन्हें धनवाद से टिकट दिया गया है. उनके सामने बीजेपी के पशुपति नाथ सिंह हैं.
311 करोड़पति उम्मीदवार
छठे चरण में 967 में से 311 उम्मीदवारों के पास एक करोड़ या उससे ज्यादा ही संपत्ति है. वहीं मध्य प्रदेश की गुना लोकसभा सीट से किस्मत आजमा रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया सबसे अमीर उम्मीदवार हैं, जबकि रंगलाल कुमार इस चरण के सबसे गरीब कैंडिडेट हैं.
ज्योतिरादित्य सिंधिया 374.56 करोड़ की संपत्ति के साथ इस चरण के सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. क्रिकेटर से नेता बने गौतम गंभीर इस चरण के दूसरे सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. गंभीर के पास कुल 147.16 करोड़ की संपत्ति है. गुडगांव से इंडियन नेशनल लोकदल के उम्मीदवार वीरेंद्र राणा के पास 102.59 करोड़ की संपत्ति है और वह इस चरण के तीसरे सबसे अमीर उम्मीदवार हैं.
अपराधियों की टिकट देने में बीजेपी आगे
एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक इस चरण में 967 में से 189 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. इस चरण में 146 उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. अपराधियों टिकट देने के मामले में सत्ताधारी बीजेपी सबसे आगे है. बीजेपी के 54 में से 26 उम्मीदवार आपराधिक छवि के हैं. कांग्रेस के 46 में से 20 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं और उसके 12 उम्मीदवार गंभीर आपराधिक छवि के हैं. बीएसपी के 49 में से 19 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं.
22 उम्मीदवारों के पास पीएचडी की डिग्री
एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक छठे चरण में चुनाव लड़ने वाले 967 में से 22 उम्मीदवारों के पास पीएचडी की डिग्री है, जबकि 10 उम्मीदवार निरक्षर हैं. 176 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन किया है. ग्रेजुएशन करने वाले उम्मीदवारों की संख्या छठे चरण में 184 हैं. हालांकि 127 उम्मीदवारों ने प्रोफेशनल कोर्स में भी ग्रेजुएशन किया है.
छठे चरण में 167 उम्मीदवार 12वीं पास है. दसवीं पास उम्मीदवारों की संख्या 120 है, वहीं 84 उम्मीदवारों ने 8वीं तक ही पढ़ाई की है. 24 उम्मीदवार ऐसे हैं जो कि सिर्फ 5वीं क्लास पास कर पाए. 35 उम्मीदवारों ने अपने स्कूल जाने की जानकारी दी है, पर उनकी शिक्षा 5वीं क्लास से कम रही है.
छठे चरण की दिलचस्प बातें
- बीजेपी ने 2014 में 59 में से 75 फीसदी यानी की 44 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इस चरण में बीजेपी ने 19 सांसदों के टिकट काटे हैं.
- दिल्ली में सिंगर मनोज तिवारी और हंसराज हंस, क्रिकेटर गौतम गंभीर, बॉक्सर विजेंद्र सिंह, आईटी प्रोफेशनल दिलीप पांडे, चार्टर्ड अकाउंट राघव चड्डा, इंजिनियर पकंज गुप्ता, सुप्रीम कोर्ट वकील मीनाक्षी लेखी मैदान में हैं.
- हरियाणा में तीन भाईयों और पिता पुत्र की जोड़ी मैदान में हैं. चौटाला परिवार से दुष्यंत हिसार, दिग्विजय सोनीपत और अर्जुन कुरुक्षेत्र से किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं सोनीपत से भूपेंद्र हुड्डा और रोहतक से उनके बेटे दीपेंद्र मैदान में हैं.
- छठे चरण में 59 में से 34 लोकसभा क्षेत्रों को रेड अलर्ट जोन में रखा गया है. इसका मतलब होता है कि वहां चुनाव लड़ने वाले तीन या उससे ज्यादा उम्मीदवार दागी हैं.