Election Fact Check: चुनावी माहौल के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडिया वायरल हुआ है. इस क्लिप में ढेर सारे मवेशी ट्रकों में लदे नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो को लेकर दावा किया गया कि यह क्लिप गुजरात के एक बंदरगाह की है, जहां से गौतम अडानी के अडानी समूह की ओर से इन हजारों गायों को अरब मुल्कों में सप्लाई किया जा रहा है. वायरल वीडियो को शेयर करने के दौरान कई सोशल मीडिया यूजर्स ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना भी साधा. 


फेसबुक पर 'Hameed Chaush AIMIM' नाम के अकाउंट से रविवार (28 अप्रैल, 2024) को इस 27 सेकेंड्स की वायरल क्लिप को शेयर किया गया, जिसमें ढेर सारे ट्रक नजर आ रहे थे और उनमें गायें भरी हुई थीं. वायरल दावे के साथ कैप्शन में लिखा गया- अडानी पोर्ट पर ट्रकों में हजारों गायें हैं. ये अरब मुल्क जाने वाली हैं. वहां इनका वध किया जाएगा...मृत पुजारी आखिरकार कहां हैं? मरे हुए भक्त कहां हैं? मैं गधों को याद दिला दूं कि बीजेपी ने सिर्फ बीफ का कारोबार करने वालों से ही चंदा लिया है. सब कुछ पैसे का खेल है.



मित्र के मीट कारोबारी ने भी शेयर किया था वीडियो


फैक्ट चेकिंग वेबसाइट फैक्ट क्रेसेंडो ने जब इस वायरल वीडियो की पड़ताल (गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च के जरिए) की तो मालूम चला कि यह वीडियो अरब के एक फेसबुक यूजर के हैंडल पर भी था. उसने कैप्शन में लिखा था, "ईद-उल-अज़हा की तैयारी!" मिस्र के मीट होलसेलर हमीद इलहागरी के फेसबुक अकाउंट पर भी यही वीडियो बाद में पाया गया, जो कि 19 अप्रैल 2024 को शेयर किया गया था. उसकी प्रोफाइल को खंगालने पर ऐसे कुछ और वीडियो भी मिले. इसी दौरान एक ऐसी क्लिप (इराक की) मिली, जिसमें वायरल वीडियो से मिलता-जुलता पोर्ट था. पड़ताल के दौरान पता चला कि वायरल वीडियो ईराक के उम्म-कसर पोर्ट (Umm Qasr Port) का था. 




मर्सिडीज ब्रांड का ट्रक भी दिखा, हुआ यह खुलासा


इतना ही नहीं, वायरल वीडियो में पोर्ट पर मर्सिडीज कंपनी का ट्रक नजर आया. जानकारी के मुताबिक, इस मर्सिडीज ब्रांड का उपयोग भारत में परिवहन के लिए नहीं किया जाता है, जबकि वहां नजर आए लोगों का पहनावा भी भारत के लोगों जैसा नहीं था. ऐसे में साफ हुआ कि यह वायरल वीडियो भारत का नहीं है. फैक्ट क्रेस्केंडो ने पाया कि वायरल वीडियो बिना सही संदर्भ के शेयर किया गया. ऐसे में अडानी समूह की ओर से गुजरात से अरब देशों में हजारों गायों की सप्लाई करना गलत है.


Disclaimer: This story was originally published by Fact Crescendo and republished by ABP Live Hindi as part of the Shakti Collective.