नई दिल्ली: क्रिकेटर से नेता बने गौतम गंभीर ने आज दिल्ली में मतदान किया. गौतम गंभीर की पत्नी ने भी उनके साथ मतदान किया. दोनों ने ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित एक पोलिंग बूथ पर मतदान किया. गौतम गंभीर इस बार बीजेपी की तरफ से पूर्वी दिल्ली से उम्मीदवार हैं. उनके खिलाफ पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी (आप) की तरफ से आतिशी मर्लेना और कांग्रेस की तरफ से अरविंदर सिंह लवली मैदान में हैं.



आप और बीजेपी के बीच जुबानी जंग
चुनाव के दौरान बीजेपी कैंडिडेट गौतम गंभीर और आम आदमी पार्टी (आप) नेताओं के बीच काफी जुबानीजंग देखी गई. आप कैंडिडेट आतिशी मर्लेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गौतम गंभीर और बीजेपी पर आरोप लगाया था कि इन लोगों ने पूर्वी दिल्ली में पम्पलेट बंटवाए जिसमें आतिशी मर्लेना के लिए अभद्र भाषाओं का प्रयोग किया गया है.


आप की तरफ से लगाए गए इन आरोपों पर गौतम गंभीर ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के लिए दिल्ली के सीएम ये सब कर रहे हैं. गौतम गंभीर ने कहा कि अगर उनके ऊपर लगाए गए आरोप साबित होते हैं तो वह अपनी उम्मीदवारी वापस ले लेंगे और सबके सामने फांसी लगा लेंगे.

यह भी पढ़ें-
J&K: शोपियां में मारे गए लश्कर के 2 आतंकी, एनकाउंटर में SPO से आतंकी बना तारिक अनवर भी ढेर

बिहार: महाराजगंज में वोटिंग से पहले बवाल, RJD विधायक-BJP समर्थकों के बीच गोलीबारी में 2 जख्मी

छठे चरण के लिए वोटिंग आज, 7 राज्यों की 59 सीटों पर तय होगा नेताओं का भविष्य