लोकसभा चुनाव 2109: चुनाव आयोग की तैयारी खास, एप के जरिए शिकायत और टॉल फ्री नंबर पर मिलेगी वोटर लिस्ट की जानकारी
2109 के लोकसभा चुनाव का शंखनाद हो गया है. इस बार सात चरणों में चुनाव होंगे. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इस बार चुनाव आयोग ने कई कदम उठाए हैं. इसमें वोटर लिस्ट की जानकारी के लिए टॉल फ्री नंबर, एप के जरिए आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत प्रमुख हैं.
नई दिल्ली: देश के लोगों का सबसे बड़ा इंतजार खत्म हो गया है. चुनाव आयोग ने सात चरणों में लोकसभा चुनाव की घोषणा कर दी है. इस बार का चुनाव कई मायने में खास होगा और चुनाव आयोग ने कई घोषनाओं के जरिए 2019 के लोकसभा चुनाव को काफी खास बना दिया है.
2019 के लोकसभा चुनाव में चुनाव आयोग के द्वारा की गई कुछ बड़ी घोषणाओं में एप की मदद से आदर्श आचार संहित के उल्लंघन मामले में शिकायत किया जा सकेगा. इसकी सबसे खास बात ये होगी कि शिकायतकर्ता का नाम भी गोपनीय रखा जाएगा. इस बार के चुनाव में प्रयोग होने वाले ईवीएम मशीन में जीपीएस ट्रैकर लगा होगा. इसकी मदद से ईवीएम लोकेशन के बारे में जाना जा सकेगा. इससे धांधली होने की किसी भी स्थिति का पता चल जाएगा.
चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के लिए एक एक टॉल फ्री नंबर भी जारी किया है. इस टॉल फ्री नंबर पर फोन करके मतदाता वोटर लिस्ट से संबंधित जानकारी ले सकते हैं. यह टॉल फ्री नंबर- 1950 है. इस बार के लोकसभा चुनाव में देश के हर पोलिंग बूथ पर वीवीपीएटी मशीन का प्रयोग किया जाएगा. इसके लिए 17.4 लाख वीवीपीएटी मशीन का इस्तेमाल किया जाएगा. चुनाव आयोग ने रात 10 बजे के बाद चुनाव प्रचार पर भी रोक लगाने की घोषणा की है. 10 बजे रात के बाद स्पीकर के इस्तेमाल पर भी रोक रहेगी.