नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पंजाब के अमृतसर से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. इसकी जानकारी पार्टी सूत्रों से मिल रही है. खबरों के मुताबिक पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मनमोहन सिंह से लोकसभा चुनाव लड़ने का अनुरोध किया है.
इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह राज्यसभा के माध्यम से संसद में जाते रहे हैं. मनमोहन सिंह के पंजाब के अमृतसर से चुनाव लड़ने के बारे में पंजाब कांग्रेस की नेता आशा कुमारी ने कहा कि उनके नाम के बारे में चर्चा की गई है. यह पहली चर्चा है और अभी नाम फाइनल नहीं किया गया है.
इससे पहले चुनाव आयोग ने आज शाम पांच बजे लोकसभा चुनाव तारीखों की घोषणा की. देश में इस बार 7 चरणों में लोकसभा के चुनाव होंगे और रिजल्ट की घोषणा 23 मई को की जाएगी. चुनाव आयोग के मुताबिक देश में इस बार 22 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में एक ही चरण में चुनाव होंगे
2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने कई खास तैयारी की है. इस बार देश के सभी 543 लोकसभा सीटों पर वीवीपीएटी मशीन का इस्तेमाल किया जाएगा. वोटर लिस्ट से संबंधित जानकारी के लिए चुनाव आयोग ने एक टॉल फ्री नंबर भी जारी किया है. वहीं, आदर्श आचार संहित उल्लंघन के मामले में एप की मदद से शिकायत भी इस बार के लोकसभा चुनाव में की जा सकेगी.