नई दिल्ली: देश के लोगों का इंतजार खत्म हो गया है. चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव तारीखों की घोषणा कर दी है. इस बार लोकसभा चुनाव सात चरणों में होगा. पहले चरण का चुनाव 11 अप्रैल को, दूसरे चरण का 18 अप्रैल को, तीसरे चरण का 23 अप्रैल को, चौथे चरण का 29 अप्रैल को, पांचवें चरण का 6 मई को, छठे चरण का 12 मई को और सातवें चरण का चुनाव 19 मई को होगा. रिजल्ट की घोषणा 23 मई को की जाएगी. दूसरे चरण में 13 राज्यों के 97 लोकसभा सीटों पर चुनाव होगा.


दूसरे चरण में बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा, असम, जम्मू कश्मीर, कर्नाटक, मणिपुर, त्रिपुरा और पुडुचेरी में चुनाव होंगे.


चुनाव की घोषणा के साथ ही देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. इस बार चुनाव के लिए 10 लाख पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. वहीं मतदाताओं की बात करें तो 2019 के लोकसभा चुनाव में 90 करोड़ मतदाता दिल्ली की गद्दी का फैसला करेंगे.


इस बार के लोकसभा चुनाव में सभी जगह वीवीपीएटी मशीन का इस्तेमाल किया जाएगा. ईवीएम में जीपीएस ट्रेकिंग मशीन भी लगी होगी. चुनाव आयोग ने एक और खास इंतजाम इस चुनाव के लिए किए हैं. इसके लिए आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होने की स्थिति में एप के जरिए शिकायत की जा सकेगी.