Ghosi Bye-Election 2023 Aftermath: लोकसभा चुनाव का रिहर्सल माने जाने वाले घोसी विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी को करारी हार मिली है. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल दल सुभासपा, निषाद पार्टी और अपना दल (एस) जैसे सहयोगी लोग अपना वोट ट्रांसफर कराने में नाकाम रहे हैं. इसके बावजूद यह उपचुनाव बीजेपी के लिए कई लिहाज से लाभकारी बताया जा रहा है.


राजनीतिक जानकर बताते हैं कि लोकसभा से पहले घोसी के उपचुनाव के इंडिया और एनडीए की ताकत की पहली परीक्षा थी. इससे बीजेपी को अपने सहयोगी दलों की शक्ति को समझने का मौका मिल गया. उसे 2024 के चुनाव से पहले अपने सहयोगियों की ताकत के बारे में पता चला गया है कि कौन कितने पानी में है.


उपचुनाव में बीजेपी
बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि यूपी में बीजेपी सरकार बनने के बाद हमारी पार्टी ने उपचुनावों में ज्यादा सफलता हासिल नहीं की है. अगर 2018 में देखें तो बीजेपी गोरखपुर में सपा के प्रवीण निषाद ने चुनाव जीता था. फूलपुर में नागेंद्र पटेल और कैराना में तब्बासुम ने चुनाव जीता था.बीजेपी को यहां से हार का सामना करना पड़ा था.


लेकिन 2019 के लोकसभा में इन तीनों सीटों पर बीजेपी ने बहुत अच्छे वोटों से जीत दर्ज की थी. ऐसे ही 2022 में मैनपुरी और खतौली हार गए. देखा जाय तो उपचुनाव का ट्रैक बीजेपी के लिए ज्यादा अच्छा नहीं रहा लेकिन उसकी भरपाई मेन चुनाव में कर लेती है. ऐसा आंकड़े संकेत कर रहे हैं.


2024 के चुनाव के पहले बीजेपी ने यूपी में कई मजबूत क्षेत्रीय दलों से गठबंधन कर रखा है. चाहे राजभर हो, संजय निषाद और अनुप्रिया पटेल इन सबका अपनी जातियों में जनाधार भी माना जाता है. राजभर और निषाद के अपने अपने विधायक जबकि अनुप्रिया के सांसद और विधायक दोनो ही हैं. बीजेपी ने लोकसभा चुनाव से पहले इन क्षेत्रों की पकड़ को देख लिया है. अब यह लोग पार्टी से ज्यादा मोलभाव करने की स्थित में नहीं रहेंगे.


'अब ये लोग सियासी मोलभाव नहीं कर पाएंगे'
वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषक पीएन द्विवेदी कहते हैं कि घोसी उपचुनाव में बीजेपी के सहयोगी दलों के सूरमाओं के कौशल की परीक्षा हुई जिसमें वह फेल नजर आए. हाल में सपा से एनडीए में आए ओमप्रकाश राजभर अपनी बिरादरी का वोट नहीं दिलवा पाए. बड़बोलेपन के कारण वह निशाने पर रहे. एनडीए में अब उनका कद और मोलभाव करने की ताकत भी कम होगी. उपचुनाव में उन्होंने अखिलेश को सैफई भेजने की बात कही थी. जनता ने उन्हें ही वापस कर दिया. वह अपने सजातीय वोट नहीं दिला सके. 


28 चरण की गिनती तक सुधाकर सिंह बीजेपी के दारा सिंह चौहान से आगे ही रहे हैं. यही उसका संकेत है. चारों तरफ सिर्फ सपा को ही वोट मिला है. वहीं निषाद पार्टी के संजय निषाद ने घोसी में लगातार कैंप किया लेकिन वह भी सफलता नहीं दिला पाए, उनके समुदाय का वोट भी बीजेपी को नहीं मिला. कमोबेश यही हालत आशीष पटेल की पार्टी की रही. अब यह लोग सियासी मोलभाव नहीं कर पाएंगे.


'घोसी का चुनाव परिणाम हमारे लिए चिंतन का विषय'
एक अन्य विश्लेषक वीरेंद्र सिंह रावत कहते हैं कि घोसी चुनाव में बीजेपी ने अपने सहयोगी दलों का टेस्ट भी कर लिया. उनकी मोलभाव क्षमता को कम कर दी. लोकसभा चुनाव से पहले लोगो का आकलन हो गया. इवीएम पर बार-बार सवाल उठाने का भी जवाब मिला है. इसलिए बीजेपी को कोई खास नुकसान नहीं हुआ. क्योंकि लोकसभा चुनाव में अभी टाइम है. इसका असर तब तक ठंडा हो जायेगा.


समाजवादी पार्टी के चरथावल से विधायक पंकज मलिक कहते हैं कि घोसी की जनता ने सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण उन्हें हरा दिया है. इनकी सरकार में रोजगार, स्वास्थ्य और कृषि सभी चीजें बिगड़ी हैं. जनता ने जनादेश दिया है. राजभर जैसे बड़बोले लोगों को जनता ने कहां पहुंचा दिया. उनकी अखिलेश यादव से कोई तुलना नहीं हो सकती है. उनको जनता ने जवाब दे दिया है.


BJP के प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चंद्र श्रीवास्तव कहते हैं कि विधानसभा उपचुनाव को लोकसभा से तुलना करना ठीक नहीं है. घोसी का चुनाव परिणाम हमारे लिए चिंतन का विषय है. इसकी समीक्षा हो रही है. रही सहयोगी दलों की बात तो उनकी समीक्षा हमारा नेतृत्व करेगा. वही टिप्पणी कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें- 'भारत बनाम इंडिया' नाम पर लोगों की राय बंटी, जानें सर्वे में INDIA शब्द हटाने पर कितने फीसदी लोग राजी?