Ghosi Bypolls Result 2023: घोसी सीट से पीछे दारा सिंह चौहान, पांच बार पार्टी बदली, दोबारा बीजेपी में लौटे, क्या दल-बदल बनी मुसीबत
Ghosi Bypolls: उत्तर प्रदेश के घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में वोटों की गिनती जारी है. इस सीट पर एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है. सीट समिकरण के साथ जानें अबतक के रुझान.
Ghosi Bypolls Result 2023 : उत्तर प्रदेश के घोसी विधानसभा सीट एनडीए और विपक्षी गठबंधन इंडिया के बीच बड़ा मुकाबला है क्योंकि यहां सपा के उम्मीदवार को कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों ने समर्थन किया है. 5 सितंबर को हुए मतदान में घोसी विधानसभा सीट पर कुल 50 प्रतिशत से अधिक वोट डाले गए. इस हॉट सीट पर बीजेपी के दारा सिंह चौहान का मुकाबला सपा के प्रत्याशी सुधाकर सिंह से है.
घोसी विधानसभा सीट पर खबर लिखे जाने तक हुए पांच राउंड की गिनती के बाद आए रुझानों के मुताबिक, सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह बीजेपी के दारा सिंह से काफी आगे चल रहे हैं. सुधाकर सिंह को अभी तक की काउंटिंग में 22785 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी के दारा सिंह को अभी तक 14228 वोट प्राप्त हुए हैं, दोनों के बीच 8557 वोटों का अंतर है. बता दें कि बीजेपी उम्मीदवार दारा सिंह चौहान 2022 में यहां से सपा के टिकट पर जीत कर आए थे लेकिन एक साल बाद ही उन्होंने विधायिकी से इस्तीफा दे दिया और बीजेपी ज्वाइन कर लिया. सिंह अभी तक तकरीबन सभी दलों के साथ रह चुके हैं. आगे जानें घोसी विधानसभा सीट पर पिछले दो चुनावों में किसका क्या हाल रहा है. क्या बीजेपी के लिए दारा सिंह को उतारना मुसीबत बनी?
दारा सिंह अब तक सभी पार्टियों में रह चुके हैं
सपा से बीजेपी में आए दारा सिंह इस बार कमल चुनाव चिन्ह से मऊ जिले की घोसी सीट से उपचुनाव में ताल ठोक रहे हैं. दारा सिंह अभी तक कांग्रेस से सपा, सपा से बीएसपी, बसपा से बीजेपी, बीजेपी से दूसरी बार सपा और अब एक बार फिर बीजेपी में वापस लौटे हैं. कहा जा रहा है कि दारा सिंह चौहान पर लगे दलबदलु का टैग घोसी विधानसभा उप-चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवारी के लिए नुकसानदायक साबित हो रहा है.
2022 घोसी विधानसभा चुनाव के आंकड़े
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में घोसी निर्वाचन सीट पर बीजेपी और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिला था. इस चुनाव में सपा के टिकट पर चुनाव में उतरे दारा सिंह चौहान ने 2019 उपचुनाव के विजेता बीजेपी के विजय राजभर को 20 हजार से अधिक वोटों के अंतर से मात दी थी. सपा नेता को कुल 1 लाख 8 हजार से ज्यादा वोटों के साथ 42.21 फीसदी वोट शेयर मिला था. जबकि बीजेपी को 33.57 प्रतिशत वोट शेयर प्राप्त हुआ था. हालांकि, चुनाव के एक साल बाद ही सपा विधायक दारा सिंह ने इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए थें, जिसके कारण घोसी सीट पर दोबारा चुनाव कराना पड़ा है.
2017 चुनाव और 2019 उपचुनाव के नतीजे
उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के घोसी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के विजय राजभर ने 2019 में हुए उपचुनाव को जीता था. इस चुनाव में राजभर के बाद दूसरे नंबर पर स्वतंत्र उम्मीदवार सुधाकर सिंह रहे थें जबकि तीसरे पर बीएसपी के उम्मीदवार अब्दुल कय्यूम अंसारी थें. 2019 के उपचुनाव में बीजेपी को कुल 68 हजार से अधिक वोट मिली थी. उससे पहले भी 2017 के विधानसभी चुनाव में यहां से बीजेपी के फागू चौहान ने बीएसपी के अब्बास अंसारी को 7 हजार वोटों से मात दिया था. जबकि उस समय सुधाकर सिंह सपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे और उन्हें तीसरे नंबर पर रहना पड़ा था. बता दें इससे पहले भी साल 2012 में सुधाकर सिंह सपा के टिकट पर चुनाव लड़े और जीते थें.