Goa Assembly Election 2022: 'ये पार्टी हम नहीं छोड़ेंगे', गोवा चुनाव से पहले राहुल गांधी के सामने कांग्रेस प्रत्याशियों ने ली वफादारी की शपथ
Goa Election: गोवा की 40 विधानसभा सीट के लिए 14 फरवरी को मतदान होगा और नतीजे 10 मार्च को आएंगे. कांग्रेस ने चुनाव के लिए गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) के साथ गठबंधन किया है.
![Goa Assembly Election 2022: 'ये पार्टी हम नहीं छोड़ेंगे', गोवा चुनाव से पहले राहुल गांधी के सामने कांग्रेस प्रत्याशियों ने ली वफादारी की शपथ Goa Assembly Election 2022 congress Party Candidates pledge in front of rahul gandhi in pledge of loyalty programme Goa Assembly Election 2022: 'ये पार्टी हम नहीं छोड़ेंगे', गोवा चुनाव से पहले राहुल गांधी के सामने कांग्रेस प्रत्याशियों ने ली वफादारी की शपथ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/04/89046998a0ba56d2800d3b3dbd6131c4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Goa Assembly Election 2022: गोवा में कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों ने शुक्रवार को वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की मौजूदगी में पार्टी के प्रति वफादारी की शपथ ली. एक कार्यक्रम के दौरान सभी उम्मीदवार और राहुल गांधी मौजूद रहे और प्रत्याशियों ने पार्टी के प्रति वफादारी की शपथ ली. राहुल गांधी का संखालिम में जनसभा को संबोधित करने का भी प्रोग्राम है, जो राज्य के मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रमोद सावंत का विधानसभा क्षेत्र है.
गोवा की 40 विधानसभा सीट के लिए 14 फरवरी को मतदान होगा और नतीजे 10 मार्च को आएंगे. कांग्रेस ने चुनाव के लिए गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) के साथ गठबंधन किया है. कांग्रेस ने राज्य में 37 और जीएफपी ने तीन सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.
शुक्रवार को गोवा पहुंचने के बाद राहुल गांधी सबसे पहले डोना पाउला में ‘इंटरनेशनल सेंटर’ में पार्टी नेताओं से मिले. इसके बाद 'प्लेज ऑफ लॉयल्टी' नाम से एक कार्यक्रम हुआ, जिसमें पार्टी के उम्मीदवार और अन्य नेताओं ने राहुल गांधी की मौजूदगी में पार्टी के प्रति वफादारी की शपथ ली. '
LIVE: Shri @RahulGandhi at 'Pratigya' - the Pledge of Loyalty. https://t.co/6SilTKCPjh
— Congress (@INCIndia) February 4, 2022
पिछले पांच साल में, बीजेपी शासित गोवा में दलबदल से कांग्रेस सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है, क्योंकि उसके अधिकतर विधायकों ने पार्टी छोड़ दी. 2019 में कांग्रेस के 10 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए थे, जिसके अब विधानसभा में 27 विधायक हैं.
कांग्रेस ने 2017 विधानसभा चुनाव में 40 में से 17 सीट पर जीत दर्ज की थी और अब विधानसभा में उसके केवल दो विधायक हैं. कांग्रेस हाल ही में राज्य में अपने उम्मीदवारों को एक मंदिर, एक गिरजाघर, एक गुरुद्वारे और एक दरगाह ले गई थी, जहां उन्हें शपथ लेने के लिए कहा गया था कि अगर वे चुनाव जीतते हैं तो वे पार्टी नहीं छोड़ेंगे.
ये भी पढ़ें- योगी के नामांकन से पहले अमित शाह ने भरी 300 पार की हुंकार, बोले- BJP फिर दोहराएगी इतिहास
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)