Goa Election 2022: एक दिन में BJP को दूसरा झटका, गोवा के एक और विधायक ने दिया इस्तीफा
Mayem MLA Pravin Zantye Resigned: इससे पहले प्रमोद सावंत सरकार के मंत्री माइकल लोबो ने आज ही अपनी विधायकी से इस्तीफा दिया है. अब तक कुल 4 बीजेपी विधायक पद से इस्तीफा दे चुके है.
Goa Assembly Election 2022: गोवा विधानसभा चुनावो की तारीखों के एलान के बाद नेताओं के दल बदल की संभावनाएं तेज हो गई हैं. गोवा में बीजेपी को एक दिन में दूसरा झटका लगा है. माइकल लोबो के बाद अब गोवा के एक और विधायक प्रवीण जांटे (Pravin Zantye) ने विधायकी से इस्तीफा दे दिया है. .
इससे पहले प्रमोद सावंत सरकार के मंत्री माइकल लोबो ने आज ही अपनी विधायकी से इस्तीफा दिया है. अब तक कुल 4 बीजेपी विधायक पद से इस्तीफ़ा दे चुके है. सूत्रों के मुताबिक BJP के माइम से विधायक प्रवीण जांटे और माइकल लोबो के कांग्रेस में शामिल होने की संभावनाएं हैं.
गोवा में चुनावों से ठीक पहले बीजेपी के मंत्री माइकल लोबो ने अनदेखी किए जाने का आरोप लगाते हुए इस्तीफा दिया है. उन्होंने मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को इस्तीफा सौंपने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे उम्मीद है कि उनके निर्वाचन क्षेत्र के लोग उनके इस फैसले का सम्मान करेंगे.
ये भी पढ़ें- Omicron: 'बूस्टर डोज' को लेकर वैक्सीनेशन ड्राइव में बदलाव, अब रात 10 बजे तक खोले जा सकेंगे सेंटर
उन्होंने आगे कहा कि मैंने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. मैं अपने विधायक पद से भी इस्तीफा दूंगा. उन्होंने कहा कि मैं अन्य राजनीतिक पार्टियों से बातचीत कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि वह बीजेपी में अपनी और पार्टी कार्यकर्ताओं की अनदेखी किए जाने से परेशान थे. अब पार्टी में दिवंगत नेता और गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री की विरासत को कोई आगे ले जाना वाला नहीं दिखता है.
बीजेपी के दो विधायक पहले ही दे चुके हैंं इस्तीफा
हाल ही में बीजेपी के दो विधायकों कार्लोज अल्मेडिया और एलिना सालदना ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. गौरतलब है कि शनिवार को गोवा विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. राज्य में एक चरण में 14 फरवरी को मतदान होगा और 10 मार्च को नतीजे घोषित किए जाएंगे. गोवा में कुल 40 विधानसभा सीट हैं. फिलहाल गोवा में बीजेपी की सरकार है.
ये भी पढ़ें- Corona Crisis: संसद के 400 कर्मचारी पाए गए कोरोना पॉजिटिव, राज्यसभा चेयरमैन वेंकैया नायडू ने जारी किए दिशानिर्देश