Goa Assembly Elections 2022: चुनाव से पहले भगवान के दर पर Arvind Kejriwal, गोवा के गणपति मंदिर में की पूजा
Goa Elections 2022: अरविंद केजरीवाल गोवा के दाबोलिम में गणपति मंदिर पहुंचे. केजरीवाल ने आप प्रत्याशी प्रेमानंद बाबू नानोस्कर के लिए कैंपेनिंग भी की.
![Goa Assembly Elections 2022: चुनाव से पहले भगवान के दर पर Arvind Kejriwal, गोवा के गणपति मंदिर में की पूजा goa assembly Elections 2022 AAP national convenor Arvind Kejriwal visits & offers prayers at Ganpati Temple in Dabolim Goa Assembly Elections 2022: चुनाव से पहले भगवान के दर पर Arvind Kejriwal, गोवा के गणपति मंदिर में की पूजा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/04/96a7e9f85e267e6d2da1c1c1e0fc2a6b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Goa Elections: विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गोवा के मंदिर में पूजा-अर्चना की. अरविंद केजरीवाल गोवा के दाबोलिम में गणपति मंदिर पहुंचे. केजरीवाल ने आप प्रत्याशी प्रेमानंद बाबू नानोस्कर के लिए कैंपेनिंग भी की.
मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद केजरीवाल ने कहा, हम गोवा और देश की खुशी और स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करने के लिए इस मंदिर में हैं. आप की तरफ से प्रेमानंद बाबू नानोस्कर चुनाव लड़ रहे हैं. उन्हें ज्यादा से ज्यादा वोट दें.
गोवा की सभी 40 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को मतदान होना है. नतीजों की घोषणा दस मार्च को की जाएगी. ‘आप’ राज्य की सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
इससे पहले गुरुवार को केजरीवाल ने कहा था, 'मैं यहां उन लोगों को संबोधित करने आया हूं, जो भाजपा, कांग्रेस या किसी अन्य पार्टी के समर्थक या कार्यकर्ता हैं. मैं आपसे आम आदमी पार्टी से जुड़ने के लिए नहीं कह रहा हूं. आप अपनी पार्टी में बने रह सकते हैं, लेकिन अपनी खुद की भलाई, गोवा के भविष्य और अपने परिवार के भविष्य के लिए इस बार ‘आप’ को वोट दें.'
'आप' नेता ने आरोप लगाया कि भाजपा गोवा में पिछले 15 वर्षों से सत्ता में है, लेकिन उसने राज्य के लिए कुछ भी नहीं किया. उन्होंने कहा, 'इस बार 'आप' के लिए वोट करें और आपको राज्य में बदलाव दिखेगा.' दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने कई वर्षों तक गोवा पर शासन किया, लेकिन पार्टी अब भाजपा के लिए 'कैडर फीडर' में तब्दील हो गई है. उन्होंने कहा, ‘लोग नेता बनने के लिए कांग्रेस में शामिल होते हैं और फिर भाजपा में चले जाते हैं.' केजरीवाल ने आरोप लगाया कि गोवा के लिए कांग्रेस के पास कोई एजेंडा नहीं है.
ये भी पढ़ें- योगी के नामांकन से पहले अमित शाह ने भरी 300 पार की हुंकार, बोले- BJP फिर दोहराएगी इतिहास
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)