Goa Elections: विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गोवा के मंदिर में पूजा-अर्चना की. अरविंद केजरीवाल गोवा के दाबोलिम में गणपति मंदिर पहुंचे. केजरीवाल ने आप प्रत्याशी प्रेमानंद बाबू नानोस्कर के लिए कैंपेनिंग भी की. 


मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद केजरीवाल ने कहा, हम गोवा और देश की खुशी और स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करने के लिए इस मंदिर में हैं. आप की तरफ से प्रेमानंद बाबू नानोस्कर चुनाव लड़ रहे हैं. उन्हें ज्यादा से ज्यादा वोट दें.    


गोवा की सभी 40 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को मतदान होना है. नतीजों की घोषणा दस मार्च को की जाएगी. ‘आप’ राज्य की सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है.


Arvind Kejriwal ने कांग्रेस के पंजाब में सीएम पद के चेहरे को लेकर कही ये बात, Charanjit Singh Channi पर लगाए गंभीर आरोप


इससे पहले गुरुवार को केजरीवाल ने कहा था, 'मैं यहां उन लोगों को संबोधित करने आया हूं, जो भाजपा, कांग्रेस या किसी अन्य पार्टी के समर्थक या कार्यकर्ता हैं. मैं आपसे आम आदमी पार्टी से जुड़ने के लिए नहीं कह रहा हूं. आप अपनी पार्टी में बने रह सकते हैं, लेकिन अपनी खुद की भलाई, गोवा के भविष्य और अपने परिवार के भविष्य के लिए इस बार ‘आप’ को वोट दें.' 


'आप' नेता ने आरोप लगाया कि भाजपा गोवा में पिछले 15 वर्षों से सत्ता में है, लेकिन उसने राज्य के लिए कुछ भी नहीं किया. उन्होंने कहा, 'इस बार 'आप' के लिए वोट करें और आपको राज्य में बदलाव दिखेगा.' दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने कई वर्षों तक गोवा पर शासन किया, लेकिन पार्टी अब भाजपा के लिए 'कैडर फीडर' में तब्दील हो गई है. उन्होंने कहा, ‘लोग नेता बनने के लिए कांग्रेस में शामिल होते हैं और फिर भाजपा में चले जाते हैं.' केजरीवाल ने आरोप लगाया कि गोवा के लिए कांग्रेस के पास कोई एजेंडा नहीं है.


ये भी पढ़ें- योगी के नामांकन से पहले अमित शाह ने भरी 300 पार की हुंकार, बोले- BJP फिर दोहराएगी इतिहास