Goa Assembly Elections: गोवा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी में बगावत का दौर जारी है. कल बीजेपी ने 34 उम्मीवारों की पहली सूची जारी की थी, जिसमें PWD मंत्री दीपक पाऊसकर का टिकट काट दिया गया. इस बात से नाराज मंत्री दीपक पाऊसकर ने आज विधायक पद से इस्तीफा दे दिया.


निर्दलिय चुनाव लड़ेंगे दीपक पाऊसकर


इस्तीफा देने के बाद दीपक पाऊसकर ने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में मैंने बीजेपी के 16 हजार सदस्य बनाए थे, जिसमें से अबतक 60 प्रतिशत सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया है. अब मैं निर्दलिय चुनाव लडूंगा. गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा के लिए 14 फरवरी को मतदान होना है.


छह विधायकों के कटे टिकट


बता दें कि बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को 34 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को सैंकलिम से उम्मीदवार बनाया गया है जबकि उप मुख्‍यमंत्री मनोहर अजगांवकर को मडगांव से टिकट दिया है. पार्टी ने छह विधायकों के टिकट काटे हैं, जिसमें दीपक पाऊसकर भी शामिल हैं.


पार्टी ने जिन 34 उम्मीदवारों के नाम तय किए हैं, उनमें नौ ईसाई समुदाय के हैं जबकि तीन सामान्य सीटों पर अनुसूचित जनजाति के नेताओं को उम्मीदवार बनाया गया है. पार्टी ने नौ सामान्य जाति के नेताओं को अपना उम्मीदवार बनाया है जबकि एक पत्रकार को भी टिकट दिया गया है. राज्य में छह सीटें ऐसी हैं जहां से पार्टी ने नये उम्मीदवार उतारे हैं.


यह भी पढ़ें-


Goa Elections: सीएम सावंत बोले- पर्रिकर के बेटे उत्पल को BJP ने की दो सीटों की पेशकश, बातचीत जारी, जल्द सुलझेगा मामला


Uttarakhand Election 2022: टिकट बंटवारे के बाद सीएम धामी ने अल्मोड़ा में किया 'डोर-टू-डोर' कैंपेन, जानें- क्या कहा?