Goa Election News: गोवा विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आगामी बुधवार यानी 2 फरवरी को वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे. खास बात यह है कि यह रैली गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) के विधानसभा क्षेत्र सेंकलिम (Sanquelim) में होगी. राहुल इस रैली के दौरान सरकार पर निशाना साधेंगे. वे लंबे समय से सरकार पर हमलावर रुख अपनाए हुए हैं. राज्य में चुनावों की तारीखों का एलान होने के बाद लगातार राजनीतिक पार्टियां वर्चुअल रैलियों के जरिए अपना प्रचार करने में जुटी हुुई हैं. चुनाव आयोग ने पिछले दिनों चुनाव की तारीखों की घोषणा के दौरान ही कोरोना महामारी की वजह से रैलियों पर रोक लगा दी थी. साथ ही वर्चुअल तरीके से प्रचार करने पर जोर देने की बात कही थी. 


इससे पहले कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने शुक्रवार को गोवा विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के लिए प्रचार के दौरान बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने सैनिकों के लाभ में कटौती की है और रक्षा क्षेत्रों में 1.22 लाख से अधिक रिक्त पदों को भरने में भी विफल रही है. डीके शिवकुमार ने कहा, ‘‘मोदी के नेतृत्व वाली सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता कर रही है क्योंकि रक्षा क्षेत्रों में लगभग 1,22,555 पद खाली हैं. सरकार ने 30 लाख पूर्व सैनिकों को ‘वन रैंक वन पेंशन’ के लाभ से भी वंचित किया है, जबकि कांग्रेस सरकार ने हमेशा हमारे जवानों के हित में काम किया है. भारतीय जनता पार्टी देश की सुरक्षा पर राजनीति कर रही है.’’


Punjab Election 2022: नवजोत सिंह सिद्धू की इस नेता को बड़ी चुनौती- हिम्मत है तो सिर्फ अमृतसर ईस्ट से लड़कर दिखाओ


पिछले दिनों कांग्रेस को लगा था बड़ा झटका 
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रतापसिंह राणे ने पिछले दिनों चुनाव न लड़ने का फैसला किया, जिससे पार्टी को बड़ा झटका लगा है. प्रतापसिंह राणे गोवा में कांग्रेस के दिग्गज नेता हैं और लंबे समय से पोर्वोरिम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे थे. गोवा विधानसभा चुनावों के लिए एक चरण में 14 फरवरी को मतदान होगा और 10 मार्च को नतीजे घोषित किए जाएंगे. गोवा में 40 विधानसभा सीट हैं. फिलहाल गोवा में बीजेपी की सरकार है. उसके पास अपने 25 विधायक हैं और एक निर्दलीय का समर्थन है.


UP Election 2022: सपा गठबंधन में क्या सबकुछ ठीक है? OP Rajbhar ने दिया जवाब, बोले, घर-घर जाकर कोरोना बांट रहे गृहमंत्री