Joseph Sequeira: गोवा में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही दल-बदल का सिलसिला शुरू है. जिसके तहत अब कांग्रेस नेता जोसेफ सिकेरा (Joseph Sequeira) बीजेपी में शामिल हुए हैं. उन्होंने सीएम प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) की मौजूदगी में पार्टी ज्वाइन की. इतना ही नहीं जोसेफ ने बीजेपी में शामिल होने के बाद चुनाव लड़ने की अपनी इच्छा भी जाहिर की.
कलांगुटे विधानसभा से मिल सकता है टिकट
कलांगुटे विधानसभा क्षेत्र से आने वाले जोसेफ सिकेरा इसी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. क्योंकि इस सीट से पिछली बार बीजेपी के टिकट पर जीत हासिल करने वाले माइकल लोबो कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. ऐसे में पाला बदलकर बीजेपी में जाने वाले जोसेफ का कलांगुटे से चुनाव लड़ना लगभग तय माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें - RPN Singh Joins BJP: बीजेपी में शामिल हुए आरपीएन सिंह, कांग्रेस को दिया झटका
बीजेपी ज्वाइन करने के बाद जब जोसेफ सिकेरा से पूछा गया कि, क्या वो कलांगुटे विधानसभा क्षेत्र चुनाव लड़ेंगे? इस पर उन्होंने कहा कि, अगर पार्टी मुझे टिकट देती है तो मैं इसके लिए अपनी पूरी जान लगा दूंगा. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस छोड़ने के बाद पार्टी पर कई आरोप भी लगाए.
इस मौके पर गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कहा कि, कलांगुटे के पूर्व सरपंच जोसेफ सिकेरा आज बीजेपी में शामिल हुए हैं. हम एक बार फिर कलांगुटे में अपनी पार्टी को मजबूत करेंगे और हम गोवा में आने वाले चुनावों में जीतने वाले हैं.
माइकल लोबो ने छोड़ी थी बीजेपी
इससे पहले गोवा सरकार में मंत्री पद पर मौजूद माइकल लोबो ने इस्तीफा दिया था. इसके कुछ दिन बाद उन्होंने कांग्रेस में आने का ऐलान कर दिया. साथ ही आरोप लगाया कि गोवा में बीजेपी मनोहर पर्रिकर की विरासत को भूल चुकी है. उन्होंने कलांगुटे विधानसभा के लोगों से कहा कि, उम्मीद है कि आप लोग मेरे फैसले का साथ देंगे. पिछली बार वो इस सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीते थे, इस बार पार्टी अलग है. हालांकि भले ही पार्टियां बदल गई हों, लेकिन इस सीट पर दोनों उम्मीदवार वही हो सकते हैं, जो पिछले चुनाव में थे.