Goa BJP Campaign: गोवा में भी विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. जिसके लिए 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. ऐसे में तमाम दल चुनावी प्रचार में जुटे हैं. बीजेपी की तरफ से कई बड़े नेता रोजाना जनसभाएं कर रहे हैं. इसी क्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) भी गोवा पहुंचे, जहां उन्होंने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. 


गोवा को गुआवा समझकर आए हैं कुछ लोग
राजनाथ सिंह ने आम आदमी पार्टी और ममता बनर्जी की टीएमसी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि, कुछ लोग गोवा को गुआवा (अमरूद) समझकर आए हैं. एक बस दिल्ली से आई है, जिसके ड्राइवर अरविंद केजरीवाल हैं और दूसरी बस पश्चिम बंगाल से आई है. लेकिन इनके पास गोवा के विकास की क्षमता नहीं है. सिर्फ बीजेपी विकास कर सकती है. हमने वो करके दिखाया जो वादा किया था. 


ये भी पढ़ें - Exclusive: आखिर मुख्तार अब्बास नकवी क्यों बोले- लड़की ने अल्लाह हू अकबर के नारे लगाए, हमें उसपर गर्व है


अमित शाह ने किए जनता से वादे 
रक्षा मंत्री के अलावा देश के गृहमंत्री अमित शाह भी गोवा में मौजूद थे. अमित शाह ने बिचोलिम में रैली को संबोधित करते हुए कई दावे किए. उन्होंने कहा कि, "गोवा में हर परिवार को 3 LPG सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे. विकास के लिए खर्च कितना भी होगा लेकिन गोवा सरकार पेट्रोल पर टैक्स नहीं बढ़ाएगी. हर गोवा वासी को अगले 5 साल में घर देंगे." शाह ने कहा कि, भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने गोवा के विकास के लिए कई काम किए हैं. दिगंबर कामत जी के कार्यकाल में गोवा का बजट सिर्फ 432 करोड़ रुपये था, लेकिन भाजपा ने गोवा के बजट को 2,566 करोड़ रुपये तक पहुंचाया है.


ये भी पढ़ें - UP Election: फ्री बिजली...मुफ्त सिलेंडर...किसानों का कर्ज माफ...बीजेपी-सपा-कांग्रेस ने यूपी की जनता से किए ये वादे