Goa Latest Election News: आम आदमी पार्टी (AAP) के गोवा उपाध्यक्ष वाल्मीकि नाईक ने बयान देते हुए कहा है कि अगर उत्पल पर्रिकर पणजी सीट से 'आप' के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते है तो मैं उनके लिए अपनी उम्मीदवारी छोड़ने को तैयार हूं. अरविंद केजरीवाल ने पहले ही कहा है कि हम पर्रिकर जी का बहुत सम्मान करते है, अब फैसला उत्पल को लेना है. AAP के गोवा उपाध्यक्ष का बयान अरविंद केजरीवाल के रविवार को दिए गए उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि यदि गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर उनकी पार्टी में शामिल होना चाहें तो उनका स्वागत है.


उत्पल पर्रिकर पणजी विधानसभा क्षेत्र से BJP का टिकट लेने के लिए प्रयास कर रहे हैं. हालांकि सत्तारूढ़ दल ने इसे कोई खास तवज्जो नहीं दी है. इस सीट का प्रतिनिधित्व उनके पिता ने दो दशक से अधिक समय तक किया था. गोवा भाजपा प्रभारी सीटी रवि ने कहा है कि पूर्व रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने हमेशा बीजेपी के लिए काम किया और अपने परिवार को कभी राजनीति में नहीं लाए. आप, शिवसेना और कांग्रेस उत्पल पर्रिकर (मनोहर के बेटे) के बारे में बात कर रहे हैं, हम यह नहीं भूलेंगे कि राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल ने उनके बुरे दिनों में उनके बारे में क्या कहा. 






 


गोवा में विधानसभा चुनाव 14 फरवरी को होगा. भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस के अलावा आप तथा ममता बनर्जी की अगुवाई वाली तृणमूल कांग्रेस भी चुनाव मैदान में है. इन दलों के अलावा अन्य राजनीतिक दल भी चुनावी अखाड़े में हैं. केजरीवाल ने एक सवाल के जवाब में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं मनोहर पर्रिकर का सम्मान करता हूं. अगर उनके पुत्र आम आदमी पार्टी में शामिल होने के इच्छुक हों तो उनका स्वागत है.’’ पणजी विधानसभा सीट पर अभी BJP का कब्जा है और अतानासियो मोनसेराते इस सीट से विधायक हैं. हाल ही में BJP के गोवा चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने उत्पल पर्रिकर पर निशाना साधते हुए कहा था कि कोई भी व्यक्ति सिर्फ इस वजह से टिकट पाने के योग्य नहीं हो जाता कि वह मनोहर पर्रिकर या किसी अन्य नेता का बेटा है.


ये भी पढ़ें- Punjab Election 2022: पंजाब में चुनाव की तारीख टली, अब 20 फरवरी को होगी वोटिंग


केजरीवाल शुक्रवार से ही गोवा में हैं. गोवा दौरे के दौरान केजरीवाल ने अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में घर-घर प्रचार अभियान में हिस्सा लिया. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो उनकी पार्टी गैर भाजपा दलों के साथ चुनाव बाद गठबंधन करेगी. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस द्वारा चुनाव का टिकट दिये जाने में नजरअंदाज किए जाने के एक दिन बाद गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर ने बृहस्पतिवार को भाजपा से सवाल किया कि पार्टी ईमानदारी और चरित्र में विश्वास करती है या नहीं?


फडणवीस ने बुधवार को कहा था कि पार्टी 14 फरवरी को होने वाले गोवा विधानसभा चुनाव के लिए किसी को सिर्फ इसलिए टिकट नहीं दे सकती, क्योंकि वह एक नेता का बेटा है. उनकी टिप्पणी को उत्पल पर्रिकर के संदर्भ में देखा गया. उत्पल पणजी विधानसभा सीट से पार्टी का टिकट पाने का प्रयास कर रहे हैं. उत्पल ने कहा, 'मैं पार्टी का एक छोटा सा कार्यकर्ता हूं और देवेंद्र फडणवीस जैसे वरिष्ठ नेता ने जो कहा है उस पर टिप्पणी नहीं कर सकता. अगर मैं सिर्फ इसलिए टिकट मांगना चाहता हूं कि मैं (दिवंगत) मनोहर पर्रिकर का बेटा हूं, तो मैंने आखिरी बार (पर्रिकर के निधन के बाद उपचुनाव के दौरान) इसकी मांग की होगी.' पूर्व रक्षा मंत्री पर्रिकर का 17 मई 2019 को निधन हो गया था.


ये भी पढ़ें-  PM Security Breach: पीएम का काफिला फिर रोकने की धमकी देते हुए वकीलों को आया कॉल