Goa Elections: कांग्रेस द्वारा सेंट आंद्रे और कानकोना सीट पर उम्मीदवारों का ऐलान करने से गोवा फॉरवर्ड नाराज होते दिख रहा है. गोवा फॉरवर्ड का कहना हैं कि, कांग्रेस ने वादाखिलाफी की है. उनके मुताबिक, सेंट आंद्रे और कानकोना में उनके नेताओं ने बहुत काम किया है. उन्होंने कहा कि, हमने वहीं सीट मांगी है जहां हमारी ताकत है. कांग्रेस गठबंधन धर्म का पालन करें.


कांग्रेस हमारी मांग माने नहीं तो हमें करना होगा विचार


गोवा के पूर्व उपमुख्यमंत्री और GFP के अध्यक्ष विजय सरदेसाई ने कहा, हमने पांच सीट की मांग की थी लेकिन अब तक सिर्फ दो सीट ही हमारे खाते में आई हैं. सेंट आंद्रे और कानकोना पर भी हमारा दावा था लेकिन कांग्रेस ने वहां अपना उम्मीदवार खड़ा कर दिया. अब मांद्रे की एक सीट बची है. आज इस सीट पर कोई फैसला हो सकता है. उन्होंने आगे कहा कि, बीजेपी हमारी दुश्मन है. बीजेपी को गोवा की सत्ता से बेदखल करने के लिए हमने कांग्रेस से गठबंधन किया है. अगर हमारी मांग नहीं मानी गई तो हमें विचार करना होगा.


सुलझा लिया जाएगा- कांग्रेस


वहीं कांग्रेस का कहना है कि, बातचीत जारी है. इस मसले को सुलझा लिया जाएगा. बता दें, पिछले विधानसभा चुनाव में GFP के तीन विधायक चुनकर आए थे. GFP के समर्थन से गोवा में बीजेपी सरकार बना पाई थी.


यह भी पढ़ें.


Tableaux Row: झांकी विवाद पर राजनाथ सिंह ने पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु के मुख्यमंत्रियों को लिखा पत्र


Central Government News: कोरोना महामारी में केंद्र सरकार दे रही सभी को फ्री लैपटॉप की सुविधा, जानें क्या है सच्चाई?